ETV Bharat / international

मेक्सिको की जंगल में लगी भीषण आग, आपातकाल घोषित

अमेरिका के न्यू मेक्सिको में लगी भीषण आग से हजारों एकड़ में फैले जंगल नष्ट हो गए है. इसे देखते हुए वहां पर आपातकाल घोषित कर दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : May 12, 2019, 5:46 PM IST

कॉन्सेप्ट.

वॉशिंगटन : अमेरिका के न्यू मेक्सिको के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इस आग के कारण क्षेत्र में उच्च तापमान और शुष्क परिस्थितियों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दक्षिणी मेक्सिको राज्य ओक्साका में 11 नगरपालिकाओं में अधिकारियों ने यह आपातकाल घोषित किया.

शनिवार को राजधानी के पास लोकप्रिय वीकेंड रिट्रीट जैसे कि वेले डे ब्रावो और टीपोज़टन क्षेत्रों में भी आग की सूचना मिली थी. इसके अलावा पैसिफिक राज्य जलिस्को में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इसमें 300 से अधिक अग्निशामक आग पर को काबू करने के कार्य में लगे हुए थे.

जानकारी के मुताबिक यह आग इतनी खतरनाक है कि आसपास के क्षेत्र में बड़े-बड़े धुएं के गुबार बन रहे है. इसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

पढ़ेंः अमेरिका-ईरान में तनाव, USA ने तैनात की पैट्रियट मिसाइल

आग का धुआं इतनी तेजी से फैल रहा है कि रहवासी अपने घर के खिड़की और दरवाजे बंद रखने पर मजबूर हैं.

राष्ट्रीय वन आयोग का कहना है कि इस वर्ष सिर्फ मार्च में लगी आग के कारण 100,000 एकड़ से अधिक जंगल नष्ट हो गए हैं.

वॉशिंगटन : अमेरिका के न्यू मेक्सिको के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण आपातकाल घोषित कर दिया गया है. इस आग के कारण क्षेत्र में उच्च तापमान और शुष्क परिस्थितियों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दक्षिणी मेक्सिको राज्य ओक्साका में 11 नगरपालिकाओं में अधिकारियों ने यह आपातकाल घोषित किया.

शनिवार को राजधानी के पास लोकप्रिय वीकेंड रिट्रीट जैसे कि वेले डे ब्रावो और टीपोज़टन क्षेत्रों में भी आग की सूचना मिली थी. इसके अलावा पैसिफिक राज्य जलिस्को में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इसमें 300 से अधिक अग्निशामक आग पर को काबू करने के कार्य में लगे हुए थे.

जानकारी के मुताबिक यह आग इतनी खतरनाक है कि आसपास के क्षेत्र में बड़े-बड़े धुएं के गुबार बन रहे है. इसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

पढ़ेंः अमेरिका-ईरान में तनाव, USA ने तैनात की पैट्रियट मिसाइल

आग का धुआं इतनी तेजी से फैल रहा है कि रहवासी अपने घर के खिड़की और दरवाजे बंद रखने पर मजबूर हैं.

राष्ट्रीय वन आयोग का कहना है कि इस वर्ष सिर्फ मार्च में लगी आग के कारण 100,000 एकड़ से अधिक जंगल नष्ट हो गए हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.MEXICOCITY FES4
MEXICO-FIRE-EMERGENCY
Emergency declared in southern Mexico as forest fires rage
         Mexico City, May 12 (AP) Authorities declared emergencies in 11 municipalities in the southern Mexico state of Oaxaca due to raging forest fires, as high temperatures and dry conditions plague much of the country.
         Forest fires were also reported Saturday in popular weekend retreats near the capital, such as Valle de Bravo and Tepoztlan, where the archaeological zone was closed. And in the Pacific state of Jalisco, more than 300 firefighters attempted to stamp out five blazes outside Mexico's second-biggest city, Guadalajara.
         The fires have impinged on life in the capital as well, with Mexico City officials suggesting Friday that residents close windows and place wet rags below doors to prevent smoke inhalation.
         The National Forest Commission says more than 100,000 acres of forest were destroyed by fire this year through March alone. (AP)


TIR
TIR
05120359
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.