ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया में एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त - एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के मोरेनो वैली में मार्च एयर रिजर्व बेस लौट रहा एक एफ-16 लड़ाकू विमान एक इमारत में घुस गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 17, 2019, 12:46 PM IST

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के मोरेनो वैली में मार्च एयर रिजर्व बेस लौट रहा एक एफ-16 लड़ाकू विमान एक इमारत में घुस गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बेस अधिकारियों के हवाले से मीडिया ने इस बात की जानकारी दी.मार्च एयर रिजर्व बेस डिप्टी फायर के प्रमुख टिमोथी हॉलीडे के हवाले से बताया गया कि विमान गुरुवार को अपराह्न 3.45 बजे के करीब वेन बुरेन बुलेवार्ड पर बेस के पास बने एक व्यावसायिक इमारत में घुस गया.

उन्होंने बताया कि दु्र्घटना से पहले पायलट विमान से कूद गया था. फिलहाल पायलट की जांच हो रही है.

पढ़ें- दुबई में विमान हादसा, दो लोगों की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिवरसाइड काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि वैन बुरेन और 215 फ्रीवे के आसपास दुर्घटना हुई है.

विभाग ने ट्वीट किया ' इलाके में कई एजेंसियों के कर्मचारी तैनात हैं. कृपया इलाके से दूर रहें.'

अधिकारियों के पास किसी अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने दुर्घटना और पायलट की हालात के बारे में विस्तार से खुलासा किया.

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के मोरेनो वैली में मार्च एयर रिजर्व बेस लौट रहा एक एफ-16 लड़ाकू विमान एक इमारत में घुस गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बेस अधिकारियों के हवाले से मीडिया ने इस बात की जानकारी दी.मार्च एयर रिजर्व बेस डिप्टी फायर के प्रमुख टिमोथी हॉलीडे के हवाले से बताया गया कि विमान गुरुवार को अपराह्न 3.45 बजे के करीब वेन बुरेन बुलेवार्ड पर बेस के पास बने एक व्यावसायिक इमारत में घुस गया.

उन्होंने बताया कि दु्र्घटना से पहले पायलट विमान से कूद गया था. फिलहाल पायलट की जांच हो रही है.

पढ़ें- दुबई में विमान हादसा, दो लोगों की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिवरसाइड काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि वैन बुरेन और 215 फ्रीवे के आसपास दुर्घटना हुई है.

विभाग ने ट्वीट किया ' इलाके में कई एजेंसियों के कर्मचारी तैनात हैं. कृपया इलाके से दूर रहें.'

अधिकारियों के पास किसी अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने दुर्घटना और पायलट की हालात के बारे में विस्तार से खुलासा किया.

Intro:Body:

कैलिफोर्निया में एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त



 (09:19) 





लॉस एंजेलिस, 17 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के मोरेनो वैली में मार्च एयर रिजर्व बेस लौट रहा एक एफ-16 लड़ाकू विमान एक इमारत में घुस गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।





विमान का चालक दुर्घटना होने से पहले विमान से कूद गया।



मीडिया ने बेस के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।



मार्च एयर रिजर्व बेस डिप्टी फायर के प्रमुख टिमोथी हॉलीडे के हवाले से बताया गया कि विमान गुरुवार को अपराह्न 3.45 बजे के करीब वेन बुरेन बुलेवार्ड पर बेस के पास बने एक व्यावसायिक इमारत में घुस गया।



समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिवरसाइड काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि वैन बुरेन और 215 फ्रीवे के आसपास दुर्घटना हुई है।



पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल गया और उसकी मेडिकल जांच हो रही है।



विभाग ने ट्वीट किया, "इलाके में कई एजेंसियों के कर्मचारी चैनात है। कृपया इलाके से दूर रहें।"



दुर्घटना और पायलट की हालात के बारे में विस्तार से खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों के पास किसी अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.