बोगोटा: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक फैक्टरी में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 17 बच्चों समेत 29 अन्य घायल हो गए.
बता दें कि इस फैक्टरी में बारूद रखा हुआ था.अग्निशमन विभाग के एक सूत्र ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें- आतंकी गढ़ इदलिब में हवाई हमला, 22 की मौत, कई घायल
फैक्टरी में तेजो या ट्रेमेक नामक स्थानीय 'एंडियन गेम के लिए विक्स बनाए जाते थे, जिसमें धातु के डिस्क को उन लक्ष्यों पर फेंका जाता है जिनमें बारूद होता है और इसके प्रभाव से उनमें विस्फोट होता है.
सूत्र के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.