लॉस एंजिलिस: दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर सोमवार तड़के एक नौका में भीषण आग लगने के बाद 34 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनमें से कई के मारे जाने की आशंका है. तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी है.
वेंचुरा काउंटी दमकल विभाग के कैप्टन ब्रायन मैकग्राथ ने द डेली बीस्ट को कुछ मौतों की पुष्टि की. लेकिन कहा कि वह अभी इसकी सटीक संख्या नहीं बता सकते हैं.
पढ़ें: अमेरिका : चक्रवाती तूफान हरिकेन डोरियन का खतरा, ट्रंप ने ट्वीट कर किया अलर्ट
तटरक्षक बल की कैप्टन मोनिका रोचेस्टर ने संवाददाताओं को बताया कि तड़के करीब 3:15 बजे आग की लपटें निकलने पर चालक दल के पांच सदस्य जाग गए और पानी में कूद गए.
वेंचुरा काउंटी के एक प्रवक्ता बिल नैश ने सीएनएन को बताया कि घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.