वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर अब भी विचार कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि ईरान ने इस सप्ताह अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था.
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार के लिए निर्धारित एक सैन्य हमले की योजना को वापस ले लिया था, जब उन्हें पता चला था कि इसमें 150 व्यक्ति मारे जाएंगे.
पढे़ें: लाखों अवैध शरणार्थियों को बाहर निकालना शुरू करेगा अमेरिका : ट्रंप
उन्होंने कैंप डेविड में सप्ताहांत के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, 'मैं 150 ईरानियों को नहीं मारना चाहता मैं तब तक 150 लोगों या किसी को भी नहीं मारना चाहता जब तक ऐसा अत्यंत जरूरी न हो'.