अमेरिका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर 'सैल्यूट टू अमेरिका' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर चीन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र में चीन से आए हुए वायरस के पहले सब बहुत बेहतर था.
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के साथ वर्षों से चला आ रहे सौदे और व्यापार ठीक चल रहे थे, लेकिन फिर चीन से आए कोरोना वायरस की महामारी की मार से राष्ट्र को नुकसान हुआ है.
ट्रंप ने कहा कि हम मास्क और पीपीई किट बना रहे हैं, जो चीन में बनाए जा रहे थे, जहां से यह वायरस आया है.
उन्होंने कहा कि चीन ने इस वायरस के बारे में नहीं बताते हुए पूरी दुनिया के साथ छल किया है. वायरस की जानकरी नहीं देने की वजह से यह आज पूरे विश्व में फैल गया है.
वहीं कोरोना वायरस की वैक्सीन के बारे में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज और वैक्सीन पर काम किया जा रहा है और इस साल के आखिर तक कोरोना से लड़ने के लिए कोई न कोई तोड़ निकाल लाया जाएगा.
उन्होंने सभी कोरोना वॉरियर्स, वैज्ञानिकों और वैक्सीन को लेकर रिसर्च कर रहे शोधकर्ताओं की सरहाना की और आभार व्यक्त किया.
पढ़ें :- अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी की बधाई पर ट्रंप ने कहा- शुक्रिया मेरे दोस्त
ट्रंप ने बताया कि अमेरिका में 40 मिलियन से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. उन्होंने कहा, 'इसके सबसे ज्यादा रिजल्ट हमारे देश में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि किसी और देश में कोरोना वायरस की इतनी ज्यादा संख्या में जांच नहीं हो रही है. हमारे पास टेस्टिंग की बेहतरीन सुविधा है.'