ETV Bharat / international

हॉस्पिटल से बाहर निकले ट्रंप, हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा - कोविड 19

कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को बाहर निकले जहां उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर मौजूद अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकारा. उन्होंने इससे पहले अपने ट्वीट कर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि यह किताबी स्कूल नहीं, असली स्कूल है.

Trump drive by outside hospital
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:03 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह अपना इलाज वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में करा रहे हैं.

रविवार को अपना इलाज करा कर बाहर निकले ट्रंप ने बाहर खड़ी भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया. अस्पताल से निकलने से कुछ देर पहले ही ट्रंप ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सड़कों पर बाहर इंतजार कर रहे निवासियों को थोड़ा आश्चर्यचकित किया जाए.

जब हॉस्पिटल के बाहर आए ट्रंप

वीडियो में ट्रंप ने कहा कि यह एक बहुत ही दिलचस्प यात्रा है, मैने यहां कोविड के बार में बहुत कुछ सीखा है. मैंने इसे वास्तव में स्कूल में जाकर सीखा है. यह पुस्तक स्कूल नहीं वास्तविक स्कूल है. मुझे समझ आ गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें वाल्टर रीड में डॉक्टरों से बहुत अच्छी रिपोर्ट मिल रही है. वह जो काम करते हैं वह बिल्कुल अद्भुत है.

इससे पहले आज ट्रंप ने अपने समर्थकों की सराहना की जो वाल्टर रीट अस्पताल के बाहर हैं. लोग सच में हमारे देश से बहुत प्यार करते हैं. उनके डॉक्टरों की टीम के अनुसार पांच अक्टूबर को उन्हें इलाज से छुट्टी मिलने की संभावना है.

पढ़ें - कोरोना संक्रमित ट्रंप चीन के लिए खतरे की घंटी, जानिए क्यों

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को गुरूवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाया गया. ट्रंप ने शनिवार सुबह को ट्वीट किया था, 'मैं समझता हूं कि सही चल रहा है. आप सभी को धन्यवाद. प्यार. इसके बाद 'राष्ट्रपति को सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनकी पत्नी ह्वाइट हाउस में ही इलाज करा रही हैं. चिकित्सा विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति के इलाज के लिए रेमडेसिविर थैरेपी की अनुशंसा की है.

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह अपना इलाज वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में करा रहे हैं.

रविवार को अपना इलाज करा कर बाहर निकले ट्रंप ने बाहर खड़ी भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया. अस्पताल से निकलने से कुछ देर पहले ही ट्रंप ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सड़कों पर बाहर इंतजार कर रहे निवासियों को थोड़ा आश्चर्यचकित किया जाए.

जब हॉस्पिटल के बाहर आए ट्रंप

वीडियो में ट्रंप ने कहा कि यह एक बहुत ही दिलचस्प यात्रा है, मैने यहां कोविड के बार में बहुत कुछ सीखा है. मैंने इसे वास्तव में स्कूल में जाकर सीखा है. यह पुस्तक स्कूल नहीं वास्तविक स्कूल है. मुझे समझ आ गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें वाल्टर रीड में डॉक्टरों से बहुत अच्छी रिपोर्ट मिल रही है. वह जो काम करते हैं वह बिल्कुल अद्भुत है.

इससे पहले आज ट्रंप ने अपने समर्थकों की सराहना की जो वाल्टर रीट अस्पताल के बाहर हैं. लोग सच में हमारे देश से बहुत प्यार करते हैं. उनके डॉक्टरों की टीम के अनुसार पांच अक्टूबर को उन्हें इलाज से छुट्टी मिलने की संभावना है.

पढ़ें - कोरोना संक्रमित ट्रंप चीन के लिए खतरे की घंटी, जानिए क्यों

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को गुरूवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाया गया. ट्रंप ने शनिवार सुबह को ट्वीट किया था, 'मैं समझता हूं कि सही चल रहा है. आप सभी को धन्यवाद. प्यार. इसके बाद 'राष्ट्रपति को सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनकी पत्नी ह्वाइट हाउस में ही इलाज करा रही हैं. चिकित्सा विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति के इलाज के लिए रेमडेसिविर थैरेपी की अनुशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.