वशिंगटनः न्यू जर्सी के वाइल्डवुड में प्रत्येक वर्ष दमकल विभाग का वार्षिक समारोह मनाया जाता है इस बार उत्सव के दौरान एक मकान का बहुमंजिला डक टूटने से 22 लोग घायल हो गए.
घटना में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. हालांकि घायल होने वालों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 14 सितबंर को वाइल्डवुड में किया गया था. शाम करीब छह बजे यह दुर्घटना हुई.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के वक्त डेक के ऊपर और नीचे कितने लोग मौजूद थे और उनके से कितने दमकल विभाग के कर्मचारी थे. अधिकारियों का कहना है कि फंसे हुए सभी लोगों को तुरंत निकाल लिया गया.
पढ़ेंः कैलिफोर्निया में नौका में लगी भीषण आग, 34 लोग लापता
इस वार्षिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूदा और पूर्व दमकल कर्मी भाग लेते हैं. दुर्घटना में घायल होने वालों में दमकल कर्मी भी हैं.