ब्राजील : ब्राजील के दक्षिण पूर्व इलाके में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या 54 हो गई है जबकि 18 लोग लापता हैं. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य मिनस गेरैस है.
गौरतलब है कि पूरे क्षेत्र में 30,000 से ज्यादा लोग बाढ़ और भूस्खलन के कारण घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं.
पढ़ें : दक्षिण पूर्वी ब्राजील में रिकॉर्ड बारिश, मृतकों की संख्या 37 तक पहुंची
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, इस शहर में 24 जनवरी को पिछले 110 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. बता दें कि बीते 24 घंटे में 171.8 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है.