ETV Bharat / international

मैक्सिको : राष्ट्रपति ओब्रोडोर के दौरे वाले दिन आठ शव बरामद

मैक्सिको के एक राज्य में आठ शव बरामद किए गए हैं. यह शव मिचोआकान राज्य में तब पाए गए, जब राष्ट्रपति ओब्रोडोर वैलेंटाइन दिवस पर गार्ड की नई चौकी के उद्घाटन करने के लिए गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:43 AM IST

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के दक्षिण मिचोआकान राज्य में आठ शव बरामद किए गए. उसी दिन मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्रोडोर वहां अन्य राष्ट्रीय गार्ड चौकी के उद्घाटन के लिए राज्य में आए थे.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गोलीबारी से हुई यह मौतें दक्षिणपूर्व जिक्विलपन से 400 किलोमीटर दूर ह्येतैमो में हुई, जहां राष्ट्रपति वैलेंटाइन दिवस पर गार्ड की नई चौकी के उद्घाटन के लिए आए हुए थे.

एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को उच्च क्षमता वाले हथियारों से गोली मारी गई.

घटनास्थल पर चोरी की एक एसयूवी भी बरामद की गई है. जांचकर्ताओं ने अन्य कोई जानकारी नहीं दी.

लोपेज के एक दिसंबर 2018 को कार्यभार संभालने के बाद से मैक्सिको में हत्याओं के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.

पढ़ें : मेक्सिको : नेशनल गार्ड और संदिग्धों के बीच गोलीबारी, आठ लोगों की मौत

बंदूकधारियों ने गत सप्ताह राज्य में एक अन्य खतरनाक शहर उरुआपन में आर्केड पर वीडियो गेम खेल रहे तीन लड़कों, एक किशोर और पांच अन्य की हत्या कर दी थी.

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के दक्षिण मिचोआकान राज्य में आठ शव बरामद किए गए. उसी दिन मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्रोडोर वहां अन्य राष्ट्रीय गार्ड चौकी के उद्घाटन के लिए राज्य में आए थे.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गोलीबारी से हुई यह मौतें दक्षिणपूर्व जिक्विलपन से 400 किलोमीटर दूर ह्येतैमो में हुई, जहां राष्ट्रपति वैलेंटाइन दिवस पर गार्ड की नई चौकी के उद्घाटन के लिए आए हुए थे.

एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को उच्च क्षमता वाले हथियारों से गोली मारी गई.

घटनास्थल पर चोरी की एक एसयूवी भी बरामद की गई है. जांचकर्ताओं ने अन्य कोई जानकारी नहीं दी.

लोपेज के एक दिसंबर 2018 को कार्यभार संभालने के बाद से मैक्सिको में हत्याओं के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.

पढ़ें : मेक्सिको : नेशनल गार्ड और संदिग्धों के बीच गोलीबारी, आठ लोगों की मौत

बंदूकधारियों ने गत सप्ताह राज्य में एक अन्य खतरनाक शहर उरुआपन में आर्केड पर वीडियो गेम खेल रहे तीन लड़कों, एक किशोर और पांच अन्य की हत्या कर दी थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.