न्यूयॉर्क : अमेरिका में हुए अश्वेत अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है. मेयर बिल डी ब्लासियो ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जार्ज फ्लॉयड के पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में हिंसा नहीं थम रही है. इसको देखते हुए न्यूयॉर्क सिटी में 7 जून तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
राज्यपाल एंड्रयू कुओमो ने मीडिया हाउस को बताया कि न्यूयॉर्क सिटी के मेयर और पुलिस विभाग, नेशनल गार्ड सहित संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने में विफल रहे.
एंड्रयू कुओमो ने कहा, 'न्यूयॉर्क पुलिस विभाग और मेयर ने कल रात अपना काम नहीं किया. न्यूयॉर्क शहर में पुलिस प्रभावी नहीं थी, उन्हें बेहतर काम करना है'.
पढ़ें-अमेरिका : विरोध प्रदर्शनों को काबू करने के लिए सैन्य पुलिस बल तैनात
कुओमो ने ट्वीट किया कि 'प्रदर्शनकारियों का विशाल बहुमत शांतिपूर्ण है, वे अपराधियों से अलग हैं जो, अवसरवादी रूप से अपने स्वयं के उद्देश्यों के लिए इस स्थिति का उपयोग कर रहे हैं'. आपराधिक गतिविधि और लूटपाट बंद होनी चाहिए, यह न केवल अवैध है, यह प्रदर्शन को पथ से विचलित करता है.