ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना : स्पेन में 24 घंटे में 900 से ज्यादा मौतें, विश्व में 10 लाख से ज्यादा संक्रमित - अमेरिका में कोरोना वायरस

पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है. अब तक इस वायरस से दुनियाभर में 51 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार नए केस आए हैं. ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 6:26 PM IST

वॉशिंगटन : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस जानलेवा बीमारी से 51 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. ह्वाइट हाउस के अनुसार अमेरिका में दो लाख 42 हजार लोग संक्रमित हैं, जो पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या का करीब 20 फीसद है.

स्पेन

स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है. सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है. स्पेन में पिछले 24 घंटों में 932 लोगों की मौत हो गई। देश में अभी तक इस संक्रमण से 10,935 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,17,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ईरान

ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी को घातक कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. ईरान मध्य-पूर्व में सबसे अधिक प्रभावित देश है. देश में पुष्ट मामलों की संख्या 50,468 है, जिसमें 3,160 लोगों की मौत हो गई है.

श्रीलंका

श्रीलंका में कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 10,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. श्रीलंका में कोरोना वायरस से 151 लोग संक्रमित हैं. देश में इस वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान की सरकार ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अनुमान लगाया है कि देश में महामारी के चलते केवल तीन महीनों के भीतर ही अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा, जिसके गंभीर परिणामों के चलते देश में 1 करोड़ 23 लाख से लेकर 1 करोड़ 85 लाख लोग अपनी नौकरी खो देंगे.

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 2441 लोग संक्रमित हैं, वहीं 35 लोगों की मौत हो गई है.

अमेरिका

ह्वाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के लोग सोशल डिस्टेशिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. अमेरिका में इस वायरस से दो लाख 42 हजार लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में 30 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं. अमेरिका में इस वायरस से 5850 लोगों की मौत हो चुकी है.

सिंगापुर

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा कि सात अप्रैल से एक महीने के लिए देश में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं और प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों को छोड़कर कार्यस्थलों को बंद रखा जाएगा.

बता दें कि सिंगापुर में कोरोना वायरस से 1000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और इस वायरस से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्राजील
ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 299 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,836 से बढ़कर 7,910 हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित कुल 59 रोगियों की मौत हुई वहीं, इससे पहले पिछले 24 घंटे की अवधि में 1,119 नए मामले सामने आए थे, इस बार इसकी तुलना में थोड़ा कम 1,074 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 86 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 के पार हो गई है, वहीं इस महामारी से 174 लोगों की मौत हो चुकी है.

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने शुक्रवार को बताया कि इनमें से करीब आधे मामले घनी आबादी वाले सियोल महानगरीय क्षेत्र से आए हैं. केसीडीसी ने कहा कि देश में संक्रमित 10,062 लोगों में से कम से कम 647 बाहर से आए यात्री हैं.

स्पेन

स्पेन में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं. स्पेन कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों की इस सूची में तीसरे स्थान पर है. देश में 1,12,065 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वहीं इस महामारी से 10,348 लोगों की मौत हो चुकी है.

इटली

इटली में इस महामारी से 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इस महामारी से 83 हजार लोग संक्रमित है. अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों की मौत इटली में हुई है.

विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना के अनुसार, दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है.

वॉशिंगटन : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस जानलेवा बीमारी से 51 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. ह्वाइट हाउस के अनुसार अमेरिका में दो लाख 42 हजार लोग संक्रमित हैं, जो पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या का करीब 20 फीसद है.

स्पेन

स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है. सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है. स्पेन में पिछले 24 घंटों में 932 लोगों की मौत हो गई। देश में अभी तक इस संक्रमण से 10,935 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,17,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ईरान

ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी को घातक कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. ईरान मध्य-पूर्व में सबसे अधिक प्रभावित देश है. देश में पुष्ट मामलों की संख्या 50,468 है, जिसमें 3,160 लोगों की मौत हो गई है.

श्रीलंका

श्रीलंका में कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 10,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. श्रीलंका में कोरोना वायरस से 151 लोग संक्रमित हैं. देश में इस वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान की सरकार ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अनुमान लगाया है कि देश में महामारी के चलते केवल तीन महीनों के भीतर ही अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा, जिसके गंभीर परिणामों के चलते देश में 1 करोड़ 23 लाख से लेकर 1 करोड़ 85 लाख लोग अपनी नौकरी खो देंगे.

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 2441 लोग संक्रमित हैं, वहीं 35 लोगों की मौत हो गई है.

अमेरिका

ह्वाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के लोग सोशल डिस्टेशिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. अमेरिका में इस वायरस से दो लाख 42 हजार लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में 30 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं. अमेरिका में इस वायरस से 5850 लोगों की मौत हो चुकी है.

सिंगापुर

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा कि सात अप्रैल से एक महीने के लिए देश में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं और प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों को छोड़कर कार्यस्थलों को बंद रखा जाएगा.

बता दें कि सिंगापुर में कोरोना वायरस से 1000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और इस वायरस से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्राजील
ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 299 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,836 से बढ़कर 7,910 हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित कुल 59 रोगियों की मौत हुई वहीं, इससे पहले पिछले 24 घंटे की अवधि में 1,119 नए मामले सामने आए थे, इस बार इसकी तुलना में थोड़ा कम 1,074 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 86 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 के पार हो गई है, वहीं इस महामारी से 174 लोगों की मौत हो चुकी है.

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने शुक्रवार को बताया कि इनमें से करीब आधे मामले घनी आबादी वाले सियोल महानगरीय क्षेत्र से आए हैं. केसीडीसी ने कहा कि देश में संक्रमित 10,062 लोगों में से कम से कम 647 बाहर से आए यात्री हैं.

स्पेन

स्पेन में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं. स्पेन कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों की इस सूची में तीसरे स्थान पर है. देश में 1,12,065 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वहीं इस महामारी से 10,348 लोगों की मौत हो चुकी है.

इटली

इटली में इस महामारी से 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इस महामारी से 83 हजार लोग संक्रमित है. अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों की मौत इटली में हुई है.

विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना के अनुसार, दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.