वॉशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे संकेत हैं कि महामारी को रोकने के लिए अपनाई गई आक्रामक रणनीति काम कर रही है और नए मामलों की संख्या में स्थिरता आ रही है.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस पर अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'संख्या बदल रही है और बहुत तेजी से बदल रही है और जल्द ही हम इस संकट से निकल जाएंगे. हम शीर्ष पर होंगे और हम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर मेरा यह विश्वास बिल्कुल दृढ़ है.'
ट्रंप ने कहा, 'इस गंभीर महामारी से जीवन की भयानक क्षति से हम बहुत दुखी हैं, हम इसके संकेत देख रहे हैं कि वायरस की रफ्तार को धीमा करने की हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है. नए मामलों की संख्या स्थिर हो रही है. कई स्थानों पर आवश्यक बेड की संख्या की जानकारी ली है- मैंने आज सुबह न्यूयॉर्क की जानकारी ली, लुइसियाना की जानकारी ली-- आप देखते ही हैं कि क्या चल रहा है.'
ट्रंप ने कहा कि आगे कुछ 'भयानक दिन' आने वाले हैं, लेकिन उसके बाद जल्द ही अच्छे दिन आएंगे.' उन्होंने कहा कि ये बहुत डरावना है लेकिन हम इस दौर से निकल जाएंगे. अगर किसी ने इस दौरान अपने किसी प्रियजन को खोया होगा तो वह इस दौर को कभी नहीं भूल पाएंगे.
अमेरिका में 4.3 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख कोरोना को राजनीतिक रंग दे रहे : ट्रंप
केवल एक दिन में 1900 से अधिक मौतें हुई हैं. न्यूयॉर्क में संक्रमण के लगभग 1.5 लाख मामले हैं और 6,200 से अधिक मौतें हुई हैं.