न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंंटे में 799 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को राज्य में 779 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,067 पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गयी थी, जो उस दिन तक सर्वाधिक थी.
राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे, जिसे न्यूयॉर्क के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है, लेकिन कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अब तक 7,067 लोगों की जान ले चुका है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सुरक्षा परिषद से महामारी को लेकर एकजुट रहने की अपील की
उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरान, दुखी और बेचैन करने वाला है. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.