ETV Bharat / international

चीन कोरोना वायरस से अच्छी तरह निपट रहा है : ट्रंप - donald trump on china

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कल देर रात, मेरी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से काफी बातचीत हुई और हमारी ज्यादातर बातचीत कोरोना वायरस पर हुई.' उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के चीन के प्रयासों की तारीफ की है. पढे़ं पूरा विवरण...

-China doing good job on coronavirus says trump
राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:05 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घातक कोरोना वायरस से निपटने के चीन के प्रयासों की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इसमें चीन की मदद कर रहा है.

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'चीन बहुत मेहनत कर रहा है. कल देर रात, मेरी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से काफी बातचीत हुई और हमारी ज्यादातर बातचीत कोरोना वायरस पर हुई.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं.'

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के कारण चीन में अभी भी मौतें हो रही हैं. शुक्रवार तक 722 लोगों की मौत हुई है और 34, 546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ट्रंप ने कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ-साथ सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के संपर्क में भी है.

पढे़ं : कोरोना वायरस का कहर जारी, मृतकों की संख्या 719 पहुंची

उन्होंने कहा, 'हम साथ काम कर रहे हैं. पिछली रात मेरी राष्ट्रपति शी से काफी बातचीत हुई. यह बहुत मुश्किल स्थिति है. मेरे विचार में वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.'

यह पूछे जाने पर क्या वह कोरोना वायरस के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को लेकर चिंतित हैं, ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीन बहुत अच्छा काम करेगा.'

अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स एजार के मुताबिक अमेरिका में 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से दो लोग ऐसे हैं जो हाल में चीन नहीं गए थे.

एजार ने बताया कि अमेरिका ने चीन की मदद के लिए विश्वस्तरीय विशेषज्ञों को वहां भेजने की पेशकश की है.

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घातक कोरोना वायरस से निपटने के चीन के प्रयासों की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इसमें चीन की मदद कर रहा है.

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'चीन बहुत मेहनत कर रहा है. कल देर रात, मेरी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से काफी बातचीत हुई और हमारी ज्यादातर बातचीत कोरोना वायरस पर हुई.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं.'

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के कारण चीन में अभी भी मौतें हो रही हैं. शुक्रवार तक 722 लोगों की मौत हुई है और 34, 546 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ट्रंप ने कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ-साथ सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के संपर्क में भी है.

पढे़ं : कोरोना वायरस का कहर जारी, मृतकों की संख्या 719 पहुंची

उन्होंने कहा, 'हम साथ काम कर रहे हैं. पिछली रात मेरी राष्ट्रपति शी से काफी बातचीत हुई. यह बहुत मुश्किल स्थिति है. मेरे विचार में वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.'

यह पूछे जाने पर क्या वह कोरोना वायरस के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को लेकर चिंतित हैं, ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीन बहुत अच्छा काम करेगा.'

अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स एजार के मुताबिक अमेरिका में 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से दो लोग ऐसे हैं जो हाल में चीन नहीं गए थे.

एजार ने बताया कि अमेरिका ने चीन की मदद के लिए विश्वस्तरीय विशेषज्ञों को वहां भेजने की पेशकश की है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES7
TRUMP-CHINA-VIRUS
China doing good job on coronavirus: Trump
By Lalit K Jha
          Washington, Feb 08 (PTI) China is doing a good job on its fight against the deadly coronavirus that has taken the lives of large number of people, President Donald Trump has said, adding that the US was helping them out.
          "China is working very hard. Late last night, I had a very good talk with President Xi and we talked mostly about the coronavirus," Trump told reporters at the White House on Friday. "I think they are doing a very professional job."
          The death toll in China due to coronavirus continues to goes up as it jumped to 722 on Friday, while the number of confirmed cases rose to 34,546, Chinese health authorities announced on Saturday.
          The Chinese, Trump said, were in touch with the World Health Organization and also the Center for Disease Control and Prevention.
          "We're working together," he said. "I had a great conversation last night with President Xi. It's a tough situation. I think they're doing a very good job."
          Asked if he is concerned about its potential impact on global economy, Trump said: "I think that China will do a very good job."
          According to US Health Secretary Alex Azar, there have been 12 confirmed cases of the novel coronavirus in the United States, including two cases of transmission to people who had not recently been in China.
          The US has offered to send world-class experts to China to assist them, Azhar said.
          According to him, the US has implemented temporary quarantines of its citizens who have recently been to China's Hubei province, the epicentre of the virus, and have asked for voluntary, self-monitoring quarantines for people who have recently been elsewhere in mainland China PTI
LKJ
HMB
02080816
NNNN
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.