वॉशिंगटन : अमेरिका और चीन के संबंधों में जारी कड़वाहट के दौर के बीच नेशनल काउंटरिन्टिनेस एंड सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) ने कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अमेरिकी स्वास्थ्य डाटा, खासतौर पर डीएनए को हैक करने की कोशिश की थी. एनसीएससी ने कहा कि ऐसा चीन ने कोरोना महामारी के दौर पर किया.
एनसीएससी ने एक पत्र में लिखा है कि सालों से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) ने अमेरिका और दुनिया भर के बड़े हेल्थकेयर डेटा सेट को कानूनी और गैरकानूनी दोनों माध्यमों से इकट्ठा किया है.
पत्र में कहा गया कि अमेरिका से स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों का पीआरसी संग्रह न केवल अमेरिकियों की गोपनीयता के लिए, बल्कि अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी उतना ही गंभीर खतरा है.