ETV Bharat / international

अमेरिका ने ट्रंप प्रशासन के दौरान सीमा पर माता-पिता से अलग हुए 3,900 बच्चों की पहचान की - america mexico border

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर कुछ बच्चे अपने मां-बाप से अलग हो गए थे. इनमें से 3,900 से अधिक बच्चों की पहचान बाइडेन प्रशासन ने कर ली है.

joe biden
joe biden
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 3:35 PM IST

सैन डिएगो (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि उसने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध रूप से सीमा पार करने की 'कतई बर्दाश्त न करने की नीति' के तहत अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अपने माता-पिता से जुदा किए गए 3,900 से अधिक बच्चों की पहचान की है.

बाइडेन प्रशासन की ओर से दी गई यह जानकारी अमेरिकी आव्रजन इतिहास के उस अध्याय का विस्तार से एक और ब्योरा देता है जिसकी चौतरफा निंदा की गई थी.

बाइडेन प्रशासन के परिवार पुनर्मिलन कार्यबल द्वारा एक जुलाई, 2017 से लेकर ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के समाप्त होने तक माता-पिता से जुदा हुए 3,913 बच्चों की गिनती सरकारी सूचना के आधार पर अदालती दाखिलों में अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन की तरफ से पहचाने गए 5,500 बच्चों की संख्या से काफी कम है.

कार्य बल ने कहा कि उसने 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत माता-पिता से बिछुड़े 'लगभग' सभी बच्चों की पहचान कर ली है लेकिन वह जुलाई से अन्य 1,723 मामलों की समीक्षा करेगा जो कुल मामलों की संख्या 5,636 हो जाएगी जो एसीएलयू के आंकड़ों के करीब पहुंच जाएगा.

यह विसंगति मुख्य रूप से सैन डिएगो की संघीय अदालत के फैसले के कारण है जिसमें 1,723 बच्चे जो ट्रंप की कतई बर्दाश्त न करने की नीति के बजाय दूसरे कारणों के चलते जुदा हुए थे, उन्हें बाहर रखा गया था.

पढ़ें :- अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का आधे से अधिक काम पूरा

कार्यबल यह भी निर्धारित करने की कोशिश करेगा कि ये बच्चे जनवरी 2017 से शुरू करते हुए ट्रंप के कार्यकाल के शुरुआती छह महीनों में अलग हुए थे जो समयसीमा एसीएलयू के वाद की सीमा से बाहर थी. इससे अंतिम संख्या और बढ़ सकती है.

इन 3,913 बच्चों में से 1,786 को अपने माता-पिता से मिला दिया गया जिनमें से अधिकतर ट्रंप के कार्यकाल के दौरान ही मिले जबकि 1,695 के माता-पिता से संपर्क किया गया और 391 का अता-पता नहीं चल पाया. जिन माता-पिता से संपर्क किया गया उनमें से अधिकतर के बच्चों को परिवार के अन्य सदस्यों को सौंपा गया.

(एपी)

सैन डिएगो (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि उसने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध रूप से सीमा पार करने की 'कतई बर्दाश्त न करने की नीति' के तहत अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अपने माता-पिता से जुदा किए गए 3,900 से अधिक बच्चों की पहचान की है.

बाइडेन प्रशासन की ओर से दी गई यह जानकारी अमेरिकी आव्रजन इतिहास के उस अध्याय का विस्तार से एक और ब्योरा देता है जिसकी चौतरफा निंदा की गई थी.

बाइडेन प्रशासन के परिवार पुनर्मिलन कार्यबल द्वारा एक जुलाई, 2017 से लेकर ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के समाप्त होने तक माता-पिता से जुदा हुए 3,913 बच्चों की गिनती सरकारी सूचना के आधार पर अदालती दाखिलों में अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन की तरफ से पहचाने गए 5,500 बच्चों की संख्या से काफी कम है.

कार्य बल ने कहा कि उसने 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत माता-पिता से बिछुड़े 'लगभग' सभी बच्चों की पहचान कर ली है लेकिन वह जुलाई से अन्य 1,723 मामलों की समीक्षा करेगा जो कुल मामलों की संख्या 5,636 हो जाएगी जो एसीएलयू के आंकड़ों के करीब पहुंच जाएगा.

यह विसंगति मुख्य रूप से सैन डिएगो की संघीय अदालत के फैसले के कारण है जिसमें 1,723 बच्चे जो ट्रंप की कतई बर्दाश्त न करने की नीति के बजाय दूसरे कारणों के चलते जुदा हुए थे, उन्हें बाहर रखा गया था.

पढ़ें :- अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का आधे से अधिक काम पूरा

कार्यबल यह भी निर्धारित करने की कोशिश करेगा कि ये बच्चे जनवरी 2017 से शुरू करते हुए ट्रंप के कार्यकाल के शुरुआती छह महीनों में अलग हुए थे जो समयसीमा एसीएलयू के वाद की सीमा से बाहर थी. इससे अंतिम संख्या और बढ़ सकती है.

इन 3,913 बच्चों में से 1,786 को अपने माता-पिता से मिला दिया गया जिनमें से अधिकतर ट्रंप के कार्यकाल के दौरान ही मिले जबकि 1,695 के माता-पिता से संपर्क किया गया और 391 का अता-पता नहीं चल पाया. जिन माता-पिता से संपर्क किया गया उनमें से अधिकतर के बच्चों को परिवार के अन्य सदस्यों को सौंपा गया.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.