वाशिंगटनःरविवार को पेंसिल्वेनिया के एरी शहर के डे केयर सेंटर में में आग लगने से कम से कम पांच मासूमों की जान चली गई.
शहर के फायर चीफ गाय सैंटोन ने बताया कि तीन मंजिला घर में आग लगने के बाद कई लोग अंदर ही फंस गए थे.
पढ़ें-म्यांमार में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 51 हुई
सेंटर की मालकिन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग लगने के कारण के बारे में जांच की जा रही है.