ETV Bharat / international

ओहियो में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 1:06 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:07 AM IST

ओहियो में एक मालवाहक विमान जब लैंड कर रहा था उस समय विमान कई खड़े वाहनों से जा टकराया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पढ़ें विस्तार से...

ओहियो में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त

टोलेडो: ओहियो हवाई अड्डे के पास एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में दो लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार विमान जब लैंड कर रहा था, उस समय घटना हुई. विमान कई खड़े वाहनों से जा टकराया. दो लोग के मरने की पुष्टी हुई है.

दरअसल टोलेडो एक्सप्रेस हवाई अड्डे के पूर्व में ऑटो रिपेयर की दुकान है. इसी से बुधवार के तड़के सुबह विमान जा टकराया था.

हालांकि दुर्घटना से किसी अन्य घायल के घायल होने की सूचना नहीं है.

देखें वीडियो

एयरलाइन मामलों के प्रबंधक जो रॉटरडैम ने कहा कि अधिकारी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर सके हैं कि विमान से कोई इमरजेंसी कॉल आया था या नहीं.

पढ़ें- अमेरिका में बवंडर का तांडव, उत्तर-पश्चिम ओहियो में हुआ भारी नुकसान

रॉटरडैम ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि विमान लारेडो, टेक्सास की यात्रा करते हुए, मेम्फिस तथा टेनेसी में ओहियो जाने से पहले मंगलवार को रुका था.

उन्होंने कहा कि मृतक और विमान के मालिक के बारे में अभी तक कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.

टोलेडो: ओहियो हवाई अड्डे के पास एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में दो लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार विमान जब लैंड कर रहा था, उस समय घटना हुई. विमान कई खड़े वाहनों से जा टकराया. दो लोग के मरने की पुष्टी हुई है.

दरअसल टोलेडो एक्सप्रेस हवाई अड्डे के पूर्व में ऑटो रिपेयर की दुकान है. इसी से बुधवार के तड़के सुबह विमान जा टकराया था.

हालांकि दुर्घटना से किसी अन्य घायल के घायल होने की सूचना नहीं है.

देखें वीडियो

एयरलाइन मामलों के प्रबंधक जो रॉटरडैम ने कहा कि अधिकारी अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर सके हैं कि विमान से कोई इमरजेंसी कॉल आया था या नहीं.

पढ़ें- अमेरिका में बवंडर का तांडव, उत्तर-पश्चिम ओहियो में हुआ भारी नुकसान

रॉटरडैम ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि विमान लारेडो, टेक्सास की यात्रा करते हुए, मेम्फिस तथा टेनेसी में ओहियो जाने से पहले मंगलवार को रुका था.

उन्होंने कहा कि मृतक और विमान के मालिक के बारे में अभी तक कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.