ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी जंगल की आग में कई घर खाक - Dixie Fire California

उत्तरी कैलिफोर्निया के एक बीहड़ इलाके से गुजरती आग की लपटों ने कई घर नष्ट कर दिए. कई अन्य धधकती आग अमेरिका के पश्चिमी हिस्से को अपना शिकार बना रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कैलिफोर्निया जंगल आग
कैलिफोर्निया जंगल आग
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 6:14 PM IST

ब्लाय (अमेरिका) : उत्तरी कैलिफोर्निया की जंगल में लगी राज्य की सबसे बड़ी आग तेज हो गई है. आग अमेरिका के पश्चिमी हिस्से को अपना शिकार बना रही है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हुई 'डिक्सी' आग छोटे से नगर 'इंडियन फॉल्स' से होकर गुजरने के समय दर्जनों घरों और अन्य ढांचों को पहले ही जलाकर खाक कर चुकी है. उन्होंने बताया कि यह ऐसे दूरस्थ इलाके में धधक रही थी जहां पहुंचना बहुत कठिन था और इसके पूर्व की तरफ बढ़ने के साथ ही दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने के प्रयास में बाधा आने लगी.

आग से हुई तबाही की वीडियो

इस आग में प्लमास और ब्यूट काउंटी में 1,81,000 एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है और लेक अल्मानो के पश्चिमी तट पर स्थित कई अन्य छोटे कस्बों को खाली कराने के आदेश देने पड़े हैं. सोमवार तक इस आग पर 20 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया था.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, देश की सबसे बड़ी जंगल की आग, दक्षिण ओरेगन की 'बूटलेग' आग के लगभग आधे हिस्से पर काबू पा लिया गया था जहां 2,200 से ज्यादा दमकल कर्मी धूप और तेज हवाओं के बीच इसे बुझाने का काम करते रहे. अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग का फैलना थोड़ा सा धीमा हुआ है लेकिन इससे पूर्वी तरफ घिरे हजारों मकानों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है.

आग की प्रकृति के विश्लेषक जिम हैंसन ने ओरेगन वन विभाग से जारी समाचार विज्ञप्ति में कहा, 'यह आग बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.'

उन्होंने कहा, 'बेहद शुष्क मौसम एवं ईंधन के कारण, दमकल कर्मियों को लगातार अपनी नियंत्रण रेखाओं का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ रहा है और आकस्मिक विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है.'

कैलिफोर्निया में, गवर्नर गेविन न्यूसम ने जंगल की इन आगों के कारण चार उत्तरी काउंटी के लिए आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है.

वहीं, दक्षिणपश्चिम मोंटाना में अल्डर क्रीक आग ने करीब 6,800 एकड़ इलाके को जलाकर खाक कर दिया है और इस पर 10 प्रतिशत काबू ही पाया जा सका था. यह करीब 240 घरों के लिए खतरा बनी हुई है.

इसके अलावा लेक ताहोए के दक्षिण में 'टैमरेक' आग भी बुझी नहीं है और कैलिफोर्निया-नेवादा सीमा के दोनों तरफ के इलाकों पर इसकी जद में आने का खतरा मंडरा रहा है.

पढ़ें : कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे दमकल कर्मी

देश भर में 85 से अधिक जंगल की बड़ी आग धधक रही हैं जिनमें से अधिकांश पश्चिमी राज्यों में हैं और ये अबतक कुल 14 लाख एकड़ इलाके को जला चुकी हैं.

(एपी)

ब्लाय (अमेरिका) : उत्तरी कैलिफोर्निया की जंगल में लगी राज्य की सबसे बड़ी आग तेज हो गई है. आग अमेरिका के पश्चिमी हिस्से को अपना शिकार बना रही है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हुई 'डिक्सी' आग छोटे से नगर 'इंडियन फॉल्स' से होकर गुजरने के समय दर्जनों घरों और अन्य ढांचों को पहले ही जलाकर खाक कर चुकी है. उन्होंने बताया कि यह ऐसे दूरस्थ इलाके में धधक रही थी जहां पहुंचना बहुत कठिन था और इसके पूर्व की तरफ बढ़ने के साथ ही दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने के प्रयास में बाधा आने लगी.

आग से हुई तबाही की वीडियो

इस आग में प्लमास और ब्यूट काउंटी में 1,81,000 एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है और लेक अल्मानो के पश्चिमी तट पर स्थित कई अन्य छोटे कस्बों को खाली कराने के आदेश देने पड़े हैं. सोमवार तक इस आग पर 20 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया था.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, देश की सबसे बड़ी जंगल की आग, दक्षिण ओरेगन की 'बूटलेग' आग के लगभग आधे हिस्से पर काबू पा लिया गया था जहां 2,200 से ज्यादा दमकल कर्मी धूप और तेज हवाओं के बीच इसे बुझाने का काम करते रहे. अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग का फैलना थोड़ा सा धीमा हुआ है लेकिन इससे पूर्वी तरफ घिरे हजारों मकानों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है.

आग की प्रकृति के विश्लेषक जिम हैंसन ने ओरेगन वन विभाग से जारी समाचार विज्ञप्ति में कहा, 'यह आग बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.'

उन्होंने कहा, 'बेहद शुष्क मौसम एवं ईंधन के कारण, दमकल कर्मियों को लगातार अपनी नियंत्रण रेखाओं का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ रहा है और आकस्मिक विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है.'

कैलिफोर्निया में, गवर्नर गेविन न्यूसम ने जंगल की इन आगों के कारण चार उत्तरी काउंटी के लिए आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है.

वहीं, दक्षिणपश्चिम मोंटाना में अल्डर क्रीक आग ने करीब 6,800 एकड़ इलाके को जलाकर खाक कर दिया है और इस पर 10 प्रतिशत काबू ही पाया जा सका था. यह करीब 240 घरों के लिए खतरा बनी हुई है.

इसके अलावा लेक ताहोए के दक्षिण में 'टैमरेक' आग भी बुझी नहीं है और कैलिफोर्निया-नेवादा सीमा के दोनों तरफ के इलाकों पर इसकी जद में आने का खतरा मंडरा रहा है.

पढ़ें : कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे दमकल कर्मी

देश भर में 85 से अधिक जंगल की बड़ी आग धधक रही हैं जिनमें से अधिकांश पश्चिमी राज्यों में हैं और ये अबतक कुल 14 लाख एकड़ इलाके को जला चुकी हैं.

(एपी)

Last Updated : Jul 27, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.