साओ पाउलो: राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने अपना आपा तब खो दिया जब एक रिपोर्टर ने भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति की पत्नी की संलिप्तता से जुड़ा सवाल पूछ लिया. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने रविवार को फर्स्ट लेडी मिशेल बोल्सोनारो के कथित भ्रष्टाचार के लिंक के बारे में पूछे जाने पर एक रिपोर्टर को मुंह पर मुक्का मारने की धमकी दे दी.
प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार क्यूरीओज़ एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं, जो राष्ट्रपति के दोस्त और उनके बेटे फ्लेवियो बोल्सोनारो के पूर्व सलाहकार और मौजूदा सीनेटर हैं. बता दें कि कथित तौर पर दोनों एक ऐसे मामले की जांच कर रहे हैं, जो सरकारी कर्मचारियों से कथित रूप से ठग लिया गया था, जब फ्लेवियो रियो डी जनेरियो में एक क्षेत्रीय विधायक थे.'
पढ़ें: ट्रंप की जीत स्वीकार लेकिन उनके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे : पेलोसी
मुंह पर मुक्का मारने की दी धमकी
रिपोर्ट के अनुसार क्यूरीओज़ ने 2011 और 2016 के बीच मिशेल बोल्सोनारो के बैंक खाते में धनराशि जमा की. फर्स्ट लेडी ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है. यही सवाल जब राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो से पूछा गया तो उन्होंने रिपोर्टर को मुंह पर मुक्का मारने की धमकी दी.
अन्य पत्रकारों ने भी जताया विरोध
राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो रविवार को ब्रसिलिया में मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल की नियमित यात्रा पर थे. इस दौरान पत्रकारों ने भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति की पत्नी की संलिप्तता से जुड़ा सवाल पूछा था. इस पर राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा कि 'मैं तुम्हारे मुंह पर घूंसा मारना चाहता हूं.' टिप्पणियों के बाद राष्ट्रपति को वहां मौजूद अन्य पत्रकारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. राष्ट्रपति ने अन्य पत्रकारों के विरोध को नजरअंदाज किया और चले गए.