ETV Bharat / international

ब्राजील : बोल्सोनारो ने देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या पर उठाए सवाल - जान गंवाने वालों की संख्या पर सवाल उठाया

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कोविड-19 से हुई मौतों पर अपनी ही सरकार के आंकड़ों पर शुक्रवार को संदेह जताया.

बोल्सोनारो
बोल्सोनारो
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 10:23 PM IST

साओ पाउलो : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कोविड-19 से हुई मौतों पर अपनी ही सरकार के आंकड़ों पर शुक्रवार को संदेह जताया. दो टूक शब्दों में उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि 'राजनीतिक हितों' को साधने की वजह से ये मामले बढ़ा-चढ़ा कर बताए जा रहे हैं.

धुर दक्षिणपंथी नेता ने कहा कि उन्हें साओ पाउलो राज्य से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर भरोसा नहीं है. बोल्सोनारो ने प्रकोप के संबंध में दी गई प्रतिक्रिया को लेकर इसी राज्य के गवर्नर पर हमला बोला था.

उन्होंने इस बीमारी की तुलना 'मामूली फ्लू' से करते हुए इसे लेकर दी जा रही प्रतिक्रियाओं को 'बढ़ा-चढ़ा कर दी जा रही प्रतिक्रियाएं' बताया था.

औद्योगिक केंद्र साओ पाउलो किसी भी अन्य लातिन अमेरिकी देश के मुकाबले कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित है. संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील में हुई 92 मौतों से 68 मौत साओ पाउलो में ही हुई है, लेकिन बोलसोनारो ने इस आंकड़े पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने बैंड टीवी पर एक साक्षात्कार में कहा, 'यह साओ पाउलो के लिए तो बहुत ही बड़ी संख्या है. हम कुछ राजनीतिक हितों के पक्ष में इन आंकड़ों को नहीं मोड़ सकते. मुझे साउ पाउलो से आ रही संख्या पर यकीन नहीं है.'

पढ़ें- सिंगापुर में कोविड : प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तूफान थमा नहीं

दूसरी तरफ ब्राजील की एक अदालत ने बोल्सोनारो के उस आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर जारी पाबंदी संबंधी व्यवस्था से उपासना स्थलों को छूट दी गई है.

राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर धार्मिक गतिविधियों को 'अत्यावश्यक सेवाएं' घोषित किया था.

साओ पाउलो : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कोविड-19 से हुई मौतों पर अपनी ही सरकार के आंकड़ों पर शुक्रवार को संदेह जताया. दो टूक शब्दों में उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि 'राजनीतिक हितों' को साधने की वजह से ये मामले बढ़ा-चढ़ा कर बताए जा रहे हैं.

धुर दक्षिणपंथी नेता ने कहा कि उन्हें साओ पाउलो राज्य से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर भरोसा नहीं है. बोल्सोनारो ने प्रकोप के संबंध में दी गई प्रतिक्रिया को लेकर इसी राज्य के गवर्नर पर हमला बोला था.

उन्होंने इस बीमारी की तुलना 'मामूली फ्लू' से करते हुए इसे लेकर दी जा रही प्रतिक्रियाओं को 'बढ़ा-चढ़ा कर दी जा रही प्रतिक्रियाएं' बताया था.

औद्योगिक केंद्र साओ पाउलो किसी भी अन्य लातिन अमेरिकी देश के मुकाबले कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित है. संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ब्राजील में हुई 92 मौतों से 68 मौत साओ पाउलो में ही हुई है, लेकिन बोलसोनारो ने इस आंकड़े पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने बैंड टीवी पर एक साक्षात्कार में कहा, 'यह साओ पाउलो के लिए तो बहुत ही बड़ी संख्या है. हम कुछ राजनीतिक हितों के पक्ष में इन आंकड़ों को नहीं मोड़ सकते. मुझे साउ पाउलो से आ रही संख्या पर यकीन नहीं है.'

पढ़ें- सिंगापुर में कोविड : प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तूफान थमा नहीं

दूसरी तरफ ब्राजील की एक अदालत ने बोल्सोनारो के उस आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर जारी पाबंदी संबंधी व्यवस्था से उपासना स्थलों को छूट दी गई है.

राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर धार्मिक गतिविधियों को 'अत्यावश्यक सेवाएं' घोषित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.