ब्रासीलिया : कोरोना वायरस महामारी को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने अजीबो-गरीब टिप्पणी की है. उन्होंने क्वारंटाइन किए जाने की नीतियों को लेकर कहा है कि ऐसा करने से अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का जोखिम उठाया गया है.
बोल्सोनारो ने साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो जैसी जगहों पर अधिकारियों द्वारा उठाए गए रोकथाम उपायों की निंदा की. मंगलवार को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए इन लोगों ने लाखों नौकरियों को खतरे में डाल दिया है.
उन्होंने कहा, 'कुछ राज्य और स्थानीय अधिकारियों को संतप्त धरती (scorched-earth) छोड़ने की अवधारणा को छोड़ने की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि परिवहन को अवरुद्ध करना, व्यवसायों को बंद करना और लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए.
65 वर्षीय बोल्सोनारो ने कहा, 'हमें नौकरियों और परिवारों की आजीविका को संरक्षित करने की जरूरत है.' बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बोल्सोनारो ने पहले भी अपने बयानों से विवाद खड़ा किया है. उन्होंने गत 20 मार्च को कोरोना को 'छोटा फ्लू' करार देते हुए कहा था कि इससे प्रतिक्रिया का 'अतिरेक' पैदा हुआ है.