ETV Bharat / international

ब्लिंकन ने चीन के समक्ष ताइवान को लेकर चिंताएं जतायी

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. इस मुलाकात का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अत्यधिक प्रतिस्पर्धी संबंध खुले संघर्षों में न बदलें.

ब्लिंकन
ब्लिंकन
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:29 PM IST

रोम : अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बातचीत को स्पष्ट, रचनात्मक और सार्थक बताते हुए कहा कि ब्लिंकन तकरीबन एक घंटे तक चली बैठक के दौरान अमेरिका की चिंताओं को लेकर स्पष्ट रहे.

अमेरिका के उद्देश्यों में से एक चीन के साथ खुला संवाद बनाए रखना और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच इस साल के अंत में एक डिजिटल बैठक की योजना बनाना है. ब्लिंकन ने बैठक में कहा कि चीन ने ताइवान के संबंध में तनाव बढ़ा दिया है और अमेरिका एक-चीन की अपनी नीति को जारी रखना चाहता है.

गौरतलब है कि चीन ने अक्टूबर की शुरुआत में अपने राष्ट्रीय दिवस के सप्ताह में दक्षिणपश्चिम ताइवान में 149 सैन्य विमान भेजे थे. बाइडन ने चीन को आगाह करते हुए कहा था कि चीन के हमलों की स्थिति में ताइवान की रक्षा में मदद के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता है.

‘सीएनएन टाउन हॉल’ में यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका, ताइवान की रक्षा के लिए आएगा, इस पर बाइडन ने कहा कि हां, हमारी ऐसा करने की प्रतिबद्धता है.

ब्लिंकन ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के बाद स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन हो रहा है और अमेरिका उम्मीद करता है कि चीन दुनिया के भले के लिए एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति के तौर पर अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती लाए.

दोनों नेताओं ने व्यापार के मुद्दों पर बात नहीं की और न ही चीन के हाल में परमाणु संपन्न हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण पर चर्चा की गयी.

पढ़ें : जी-20 सम्मेलन : गरीब देशों के लिए कोविड-19 के और टीकों का आह्वान

(पीटीआई-भाषा)

रोम : अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बातचीत को स्पष्ट, रचनात्मक और सार्थक बताते हुए कहा कि ब्लिंकन तकरीबन एक घंटे तक चली बैठक के दौरान अमेरिका की चिंताओं को लेकर स्पष्ट रहे.

अमेरिका के उद्देश्यों में से एक चीन के साथ खुला संवाद बनाए रखना और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच इस साल के अंत में एक डिजिटल बैठक की योजना बनाना है. ब्लिंकन ने बैठक में कहा कि चीन ने ताइवान के संबंध में तनाव बढ़ा दिया है और अमेरिका एक-चीन की अपनी नीति को जारी रखना चाहता है.

गौरतलब है कि चीन ने अक्टूबर की शुरुआत में अपने राष्ट्रीय दिवस के सप्ताह में दक्षिणपश्चिम ताइवान में 149 सैन्य विमान भेजे थे. बाइडन ने चीन को आगाह करते हुए कहा था कि चीन के हमलों की स्थिति में ताइवान की रक्षा में मदद के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता है.

‘सीएनएन टाउन हॉल’ में यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका, ताइवान की रक्षा के लिए आएगा, इस पर बाइडन ने कहा कि हां, हमारी ऐसा करने की प्रतिबद्धता है.

ब्लिंकन ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के बाद स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन हो रहा है और अमेरिका उम्मीद करता है कि चीन दुनिया के भले के लिए एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति के तौर पर अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती लाए.

दोनों नेताओं ने व्यापार के मुद्दों पर बात नहीं की और न ही चीन के हाल में परमाणु संपन्न हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण पर चर्चा की गयी.

पढ़ें : जी-20 सम्मेलन : गरीब देशों के लिए कोविड-19 के और टीकों का आह्वान

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.