वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना वायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार हनन के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में व्यापक वैश्विक साझेदारी की पहल करने जा रहे हैं.
व्यापक वैश्विक साझेदारी की उनकी पहल ऐसे समय में हो रही है, जब सहयोगी देशों का इस बारे में संशय बढ़ता जा रहा है कि व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप की विदाई के बाद विदेश नीति किस कदर वास्तव में बदली है.
बाइडेन के सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मिलने और संयुक्त राष्ट्र महासभा को मंगलवार को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
पढ़ें :- संयुक्त राष्ट्र महासभा में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे : जॉनसन
वह बुधवार को एक ऑनलाइन कोविड-19 बैठक की मेजबानी कर रहे हैं ताकि टीका साझेदारी की प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाया जा सके, दुनिया भर में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके और महामारी से जुड़े मुद्दों से निपटा जा सके.
राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान के प्रधानमंत्रियों को भी वाशिंगटन आमंत्रित किया है.
(एपी)