वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति (afghan president) अशरफ गनी (Ashraf Ghani) और वहां की राष्ट्रीय सुलह उच्च परिषद (हाई काउंसिल फॉर नेशनल रिकंसिलिएशन) के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से 25 जून को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति गनी और डॉ. अब्दुल्ला की यात्रा (अफगानिस्तान में नाटो) सैनिकों की संख्या कम किए जाने के बीच अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच स्थायी साझेदारी को रेखांकित करेगी. उन्होंने कहा कि बाइडेन 25 जून को व्हाइट हाउस में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और राष्ट्रीय सुलह उच्च परिषद के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
'संवाद बनाए रखेगा अमेरिका'
साकी ने कहा कि अमेरिका, अफगान महिलाओं, लड़कियों और अल्पसंख्यकों सहित अफगान नागरिकों का समर्थन करने के लिए राजनयिक, आर्थिक और मानवीय सहायता प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान सरकार के साथ संवाद बनाए रखेगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि देश फिर से उन आतंकवादी समूहों के लिए पनाहगाह न बन जाए, जो अमेरिका के लिए खतरा पैदा करते हैं. साकी ने कहा कि अमेरिका जारी शांति प्रक्रिया का पूरी तरह से समर्थन करता है और सभी अफगान पक्षों को संघर्ष समाप्त करने के लिए वार्ता में सार्थक रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है.
अमेरिका वापस बुला रहा है सैनिक
गौरतलब है कि अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है. इसका आधे से ज्यादा काम पूरा हो गया है. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की आधिकारिक प्रक्रिया एक मई से शुरू हुई थी.
पढ़ें- अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का आधे से अधिक काम पूरा
उस समय अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या 2,500 से 3,500 के बीच थी. बाइडेन ने सेना को 11 सितंबर तक का समय देते हुए कहा कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया में किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं की जाएगी.
(पीटीआई-भाषा)