ETV Bharat / international

बाइडेन ने 'पार्कलैंड स्कूल गोलीबारी' में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:00 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित लोगों ने 'पार्कलैंड स्कूल गोलीबारी' में मारे गए लोगों को याद किया. बाइडेन ने बंदूक कानूनों को मजबूत करने का आग्रह किया.

श्रद्धांजलि दी
श्रद्धांजलि दी

टालाहसी : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित देशभर के लोगों ने 'पार्कलैंड स्कूल गोलीबारी' में मारे गए लोगों को रविवार को नम आंखों से याद किया.

बाइडेन ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, 'कुछ सेकेंड में ही कई परिवारों और अमेरिकी समुदाय के लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी.'

पढ़ें : जी7 की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करेंगे बाइडेन

इस मौके राष्ट्रपति ने कांग्रेस से बंदूक बेचते समय खरीदार के बारे में जानकारी हासिल करने सहित बंदूक कानूनों को मजबूत करने का आग्रह किया.

राष्ट्रपति ने कहा कि अब हम इंतजार नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, 'हमने जिन लोगों को खोया है, उनके लिए यह करना होगा... अब कार्रवाई का समय आ गया है.'

फ्लोरिडा के पार्कलैंड में 'मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल' के एक पूर्व छात्र ने 2018 में वैलेंटाइन डे के मौके पर परिसर में गोलीबारी की थी. इसमें 14 छात्रों तथा तीन कर्मियों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल भी हुए थे.

टालाहसी : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित देशभर के लोगों ने 'पार्कलैंड स्कूल गोलीबारी' में मारे गए लोगों को रविवार को नम आंखों से याद किया.

बाइडेन ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, 'कुछ सेकेंड में ही कई परिवारों और अमेरिकी समुदाय के लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी.'

पढ़ें : जी7 की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करेंगे बाइडेन

इस मौके राष्ट्रपति ने कांग्रेस से बंदूक बेचते समय खरीदार के बारे में जानकारी हासिल करने सहित बंदूक कानूनों को मजबूत करने का आग्रह किया.

राष्ट्रपति ने कहा कि अब हम इंतजार नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, 'हमने जिन लोगों को खोया है, उनके लिए यह करना होगा... अब कार्रवाई का समय आ गया है.'

फ्लोरिडा के पार्कलैंड में 'मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल' के एक पूर्व छात्र ने 2018 में वैलेंटाइन डे के मौके पर परिसर में गोलीबारी की थी. इसमें 14 छात्रों तथा तीन कर्मियों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल भी हुए थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.