वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस से वृहद आव्रजन सुधारों को पारित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि महामारी के दौरान आव्रजकों ने अमेरिका के लिए काफी कुछ किया है.
राष्ट्रपति का पदभार संभालने के पहले दिन बाइडेन ने कांग्रेस को वृहद आव्रजन विधेयक भेजा जिसमें कानूनी दर्जा देने और ऐसे हजारों आव्रजकों को नागरिकता देने का प्रस्ताव है जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं.
बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दिए अपने पहले संबोधन में कहा, 'वैश्विक महामारी के दौरान आव्रजकों ने अमेरिका के लिए काफी कुछ किया है. देश आव्रजन सुधार का समर्थन करता है. कांग्रेस को इस पर आगे बढ़ना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'आव्रजन हमेशा अमेरिका के लिए आवश्यक रहा है. चलिए आव्रजन पर अपनी लड़ाई खत्म करें. 30 साल से अधिक समय से नेता आव्रजन सुधार पर बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं किया. अब वक्त आ गया है कि इसमें सुधार किया जाए.'
पढ़ें - राष्ट्रपति बाइडेन ने श्वेत वर्चस्ववाद को बताया घरेलू आतंकवाद
उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि हमें सुरक्षित सीमा की जरूरत है तो इसे पारित कीजिए. अगर आपको लगता है कि नागरिकता देने की रूपरेखा तय की जाए तो इसे पारित कीजिए. अगर आप वास्तव में इस समस्या को हल करना चाहते हैं तो मैंने आपको एक विधेयक भेजा है, अब इसे पारित कीजिए.'