ETV Bharat / international

बाइडन दंपति ने खाद्य बैंक के दौरे पर पैक किए खाने के डिब्बे - सेवा का पारंपरिक दिन सोमवार

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन (President Joe Biden and First Lady Jill Biden) ने रविवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस पर सेवा के हिस्से के रूप में एक खाद्य बैंक (food bank) पर भूखे लोगों को दिए जाने वाले खाने के डिब्बों को अपने हाथों से पैक किया और स्वयंसेवियों से बात की.

Biden couple packed cans of food on their tour of the food bank
बाइडन दंपति ने खाद्य बैंक के दौरे पर पैक किए खाने के डिब्बे
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 10:46 AM IST

फिलाडेल्फिया: राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन (President Joe Biden and First Lady Jill Biden) ने रविवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस पर सेवा के हिस्से के रूप में एक खाद्य बैंक (food bank) पर भूखे लोगों को दिए जाने वाले खाने के डिब्बों को अपने हाथों से पैक किया और स्वयंसेवियों से बात की.

दंपति डेलावरे, विलमिंगटन से अपने घर से आधे घंटे का सफर तय कर फिलाअबुंडेंस पहुंचे. यह भूख राहत से जुड़ा संगठन है जो पेनसिल्वेनिया और दक्षिणी न्यू जर्सी में एक हफ्ते में करीब 1,40,000 लोगों का पेट भरता है. दान किए जाने वाले खाने के डिब्बों में मसाले, फल, सब्जियां, नूडल्स, चाय और जूस के डिब्बे और पीनट बटर और चने थे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका: टेक्सास में 4 लोगों को बंधक बनाने वाला ढेर, ब्रिटिश नागरिक के रूप में हुई पहचान

सेवा का पारंपरिक दिन सोमवार की छुट्टी पर आयोजित होता है, लेकिन इस क्षेत्र में सर्द तूफान आने का अनुमान था और इसलिए इस क्षेत्र के आसपास होने वाले कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित किया गया. गोदाम के अंदर जाने से पहले, जहां कन्वेयर बेल्ट दान किए गए भोजन से भरे डिब्बे ले जाते हैं, बाइडन ने कहा कि चाइल्ड टैक्स क्रेडिट (कर छूट) को नवीनीकृत करने की आवश्यकता है.
(पीटीआई-भाषा)

फिलाडेल्फिया: राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन (President Joe Biden and First Lady Jill Biden) ने रविवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस पर सेवा के हिस्से के रूप में एक खाद्य बैंक (food bank) पर भूखे लोगों को दिए जाने वाले खाने के डिब्बों को अपने हाथों से पैक किया और स्वयंसेवियों से बात की.

दंपति डेलावरे, विलमिंगटन से अपने घर से आधे घंटे का सफर तय कर फिलाअबुंडेंस पहुंचे. यह भूख राहत से जुड़ा संगठन है जो पेनसिल्वेनिया और दक्षिणी न्यू जर्सी में एक हफ्ते में करीब 1,40,000 लोगों का पेट भरता है. दान किए जाने वाले खाने के डिब्बों में मसाले, फल, सब्जियां, नूडल्स, चाय और जूस के डिब्बे और पीनट बटर और चने थे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका: टेक्सास में 4 लोगों को बंधक बनाने वाला ढेर, ब्रिटिश नागरिक के रूप में हुई पहचान

सेवा का पारंपरिक दिन सोमवार की छुट्टी पर आयोजित होता है, लेकिन इस क्षेत्र में सर्द तूफान आने का अनुमान था और इसलिए इस क्षेत्र के आसपास होने वाले कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित किया गया. गोदाम के अंदर जाने से पहले, जहां कन्वेयर बेल्ट दान किए गए भोजन से भरे डिब्बे ले जाते हैं, बाइडन ने कहा कि चाइल्ड टैक्स क्रेडिट (कर छूट) को नवीनीकृत करने की आवश्यकता है.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.