वाशिंगटन : अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को देश का 'पहला' नस्लवादी राष्ट्रपति बताया है.
सेवा कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया.
कार्यक्रम के दौरान जब एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस को लेकर नस्लवाद और राष्ट्रपति के इसे ‘‘चीनी वायरस’’ बताने के संदर्भ में शिकायत की तो बाइडेन ने ट्रम्प की आलोचना की और 'नस्लवाद फैलाने' के लिए उन पर निशाना साधा.
पूर्व उप राष्ट्रपति ने कहा, 'वह जिस तरह से लोगों से उनके रंग, उनके राष्ट्र को देखकर व्यवहार करते हैं, यह दुखद है.'
पढ़ें : अमेरिका में बंद किए जा सकते हैं चीन के अतिरिक्त दूतावास : ट्रंप
उन्होंने कहा, 'किसी भी राष्ट्रपति ने कभी ऐसा नहीं किया. कभी नहीं. किसी रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने भी ऐसा नहीं किया. किसी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति ने भी नहीं. हमारे यहां नस्लवादी लोग हैं और वे रहे हैं उन्होंने राष्ट्रपति बनने की भी कोशिश की. वह पहले हैं जो बन पाए.'
बाइडेन ने कहा कि ट्रम्प नस्लवाद का इस्तेमाल वैश्विक महामारी से निपटने की नाकामियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं.