वाशिंगटन : वर्मोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके शामिल होने की संभावना न के बराबर है. सैंडर्स ने बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट लाइव कार्यक्रम में कहा, 'मेरे ख्याल से इस बात की संभावना बहुत-बहुत ही कम है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगली बार आप किसी अन्य प्रगतिशील को बैनर उठाए देखेंगे. मुझे लगता है कि इस बात की संभावना बेहद कम है कि मैं अब फिर कभी भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो सकूंगा.'
सूत्रों के अनुसार, 78 वर्षीय प्रगतिशील डेमोक्रेट नेता ने अपने दूसरे राष्ट्रपति अभियान को खत्म करने के कई सप्ताह के बाद यह टिप्पणी की है. अब पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बन सकते हैं.सैंडर्स ने उम्मीद जताई कि बिडेन, यदि निर्वाचित होते हैं, तो डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रगतिशील लोगों को कैबिनेट में स्थान देंगे.
सीनेटर ने कहा, 'मुझे बहुत उम्मीद है कि जो (बिडेन) इस देश के कुछ प्रमुख प्रगतिवादियों पर नजर रखेंगे.. आपको मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को लाने की जरूरत है जो न सिर्फ प्रगतिशील विचारधारा वाले हों, बल्कि उन्हें कामगार वर्ग के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अनुभव हो, जो समझते हैं कि अब अरबपति वर्ग और एक प्रतिशत को बताने का समय आ गया है कि यह अर्थव्यवस्था बदलने जा रही है.'
सैंडर्स पहली बार साल 2016 के राष्ट्रपति के दौड़ में शामिल हुए थे, लेकिन डेमोक्रेटिक नामांकन प्रक्रिया में हिलेरी क्लिंटन से हार गए थे.
पढ़ें-अमेरिका में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की होगी कोविड-19 जांच : ट्रंप