वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण कार्यक्रम में आरामदायक आउटफिट पहनने के कारण चर्चा में आए अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स को लेकर बहुत सारे मीम्स बन रहे हैं. इसका फायदा अमेरिका की एक महिला ने उठाया है और बर्नी सैंडर्स की वायरल तस्वीर को डॉल में तब्दील कर दिया है. इतना ही नहीं महिला ने इस डॉल को 14 लाख से अधिक रुपये में भी बेच दिया है.
महिला की पहचान टोबे किंग के रूप में की गई है. दरअसल, महिला ने बर्नी सैंडर्स की डॉल बनाकर नीलामी के लिए ईबे पर पोस्ट किया. ईबे पर डॉल 14 लाख से अधिक रुपये में बिकी है. इस संबंध में टोबे किंग का कहना है कि इन पैसों को मील्स ऑन व्हील्स अमेरिका को दान करेंगी. बता दें कि ईबे ऑनलाइन सामान बेचने-खरीदने का एक माध्यम है.
46 वर्षीय महिला ने इस डॉल की तस्वीर सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की. शेयर करते ही इस पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेंट आए. इसके बाद महिला ने इस तस्वीर को ईबे पर पोस्ट किया है और यहां पर डॉल 14 लाख से अधिक रुपये में बिकी.
महिला ने कहा कि इस समय बर्नी सैंडर्स को खूब मीम्स वायरल हो रहे थे और मैनें इसका फायदा उठाया है. मेरे पास पहले से एक बर्नी पैर्टन पर एक डॉल थी. इसमें हमने संसोधन किया है. इसके बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना
टेक्सास के कोर्पस क्रिस्टी में रहने वाली किंग ने कहा कि यह मेरा उद्देश्य हो सकता है, यह मेरा एक नया रास्ता है. यह लोगों की मदद करने का एक नया तरीका है, इससे पहले मैं ऐसा कभी नहीं कर पाईं.
उल्लेखनीय है कि जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में बर्नी सैंडर्स का एंटी-फैशन पहनावा चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके मीम बनाए जाने लगे. दीपिका पादुकोण समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रेटी भी खुद को ऐसा करने से रोक नहीं पाए.