टोरंटो : कनाडा की पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि एक शख्स ने प्रधानमंत्री ट्रूडो को निशाना बनाने की कोशिश में था. पुलिस ने इस संदिग्ध की पहचान कनाडा के सशस्त्र बलों के एक सदस्य के रूप में की है.
शुक्रवार को रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस उपायुक्त माइक दुहेमे ने संदिग्ध का नाम बताने या उसके मंसूबे के बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया है. पुलिस का मानना है कि उसने इस हमले को अकेले ही अंजाम दिया.
पुलिस ने यह भी बताया कि वह कई आरोपों का सामना कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक, इस व्यक्ति ने गुरुवार को सुबह साढे़ छह बजे ट्रक से द्वार पर टक्कर मारी थी. ट्रक बंद हो गया और संदिग्ध को एक राइफल के साथ पकड़ लिया गया.
कनाडा के रक्षा मंत्रालय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जबकि जांच प्रगति पर है. ट्रूडो उस प्रापर्टी के ग्राउंड पर रहते हैं जहां कनाडा के गवर्नर जनरल रहते हैं. घटना के वक्त गवर्नर जनरल जूली पायेटे घर पर नहीं थी.
उल्लेखनीय है कि ट्रूडो, उनकी पत्नी और और उनके तीन बच्चे प्रापर्टी के एक कॉटेज में रहते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री का पारंपरिक आवास जीर्णावस्था में है.