वॉशिंंगटन: बीते 17 जुलाई को को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नस्लीय टिप्पणी पर मंगलवार को प्रतिनिधि सभा में निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 235 डेमोक्रेटिक सांसदों के अलावा चार रिपब्लिकन और एक निर्दलीय सांसद ने भी वोट किया.
बता दें कि प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत हासिल है.
प्रस्ताव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नस्लीय टिप्पणियों की कड़ी निंदा की गई है, जिसमें कहा गया कि इस टिप्पणी ने नए अमेरिकियों और अश्वेत लोगों के प्रति डर और नफरत को बढ़ाया है.
पढ़ें- टि्वटर पर आलोचकों को ब्लॉक नहीं कर सकते राष्ट्रपति ट्रंप
दरअलस, एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने महिला सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि वो अमेरिका छोड़कर अपने बर्बाद-उजड़े हुए देशों मे लौट जाएं.
हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल नही है. यहां पर डेमोक्रट मजबूत है, जबकि सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत है.