वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने एक साक्षात्कार में कहा कि ट्रंप प्रशासन चीनी एप टिकटॉक, वीचैट और कुछ अन्य पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा है. ट्रंप प्रशासन न केवल टिकटॉक बल्कि वीचैट और कुछ अन्य चीनी एप पर भी विचार कर रहा है, क्योंकि चीनी अमेरिका का निजी डेटा पाने के लिए बेताब रहते हैं.
उन्होंने टिकटॉक जैसे एप से पैदा हो रहे खतरे पर जवाब में कहा कि जैसा कि 'आप जानते हैं भारत ने पहले ही उन एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. अगर भारत और अमेरिका में इन एप के इस्तेमाल पर रोक लग जाती है तो, कुछ पश्चिमी देशों में भी रोक लग जाएगी, जिससे सीसीपी (चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी) के जासूसी या निगरानी के काम से एक बड़ा हथियार छिन जाएगा.'
उन्होंने कहा कि सभी सूचना सीधे-सीधे चीन के सुपर कम्प्यूटर्स में जा रही है. उन्होंने कहा कि चीन आपके बारे में सबकुछ जान रहा है. आपको इसे लेकर काफी सावधान रहना चाहिए कि आप किसे ऐसी निजी सूचना दे रहे हैं.'
पढ़ें- चीन का अमेरिका से बदला, इन अधिकारियों और नेताओं के वीजा पर लगाया प्रतिबंध
ओ'ब्रायन ने कहा कि जो बच्चे टिकटॉक का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह मजेदार हो सकता है, लेकिन कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है, जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं. वे आपके सभी निजी डेटा ले रहे हैं, आपका सबसे व्यक्तिगत डेटा ले रहे हैं. वे यह पता लगा रहे हैं कि आपके दोस्त कौन हैं, आपके माता-पिता कौन हैं. वे आपके सभी संबंधों का पता लगा सकते हैं.