वॉशिंगटन : ब्राजील के कोरोना संक्रमण का हॉटस्पाट बनने के बाद ट्रंप प्रशासन ने उन विदेशियों की अमेरिका में एंट्री बैन कर दी है जो पिछले 14 दिनों में ब्राजील गए थे.
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी केली मैकेनी ने कहा कि पाबंदी के फैसले से उन्हें इस बात को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि जो विदेशी नागरिक ब्राज़ील में हैं वो उनके मुल्क के लिए संक्रमण के अतिरिक्त स्रोत ना बनें.'
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पाबंदी से दोनों देशों का कारोबार प्रभावित नहीं होगा.
पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था कि उनका प्रशासन ब्राजील से यात्रा स्थगित करने पर विचार कर रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से ब्राजील में अब तक 22 हजार 746 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें-उत्तर कोरिया : किम जोंग की सेना के साथ बैठक, परमाणु शक्ति बढ़ाने पर चर्चा
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की गणना के अनुसार, ब्राजील ने दूसरे नंबर पर कोरोना वायरस मामलों के साथ रूस को पीछे छोड़ दिया.
लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील में 365,213 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं.