न्यू यॉर्क : संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलिंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस-अमेरिका के बीच हथियार नियंत्रण समझौते का विस्तार करने से दोनों देशों के बीच रणनीतिक वार्ता फिर शुरू करने का रास्ता तैयार होगा.
दिमित्री पोलिंस्की ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वार्ता की मेज पर सुरक्षा और रणनीतिक संबंधी कई मुद्दे हैं.' इसमें हथियार नियंत्रण समझौता भी है, जिसके लिए 'समान स्तर पर एक गंभीर व गहन वार्ता' की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच मंगलवार को फोन पर हुई वार्ता और 'न्यू स्टार्ट' समझौते को पांच साल के लिए बढ़ाने पर सहमति के बाद रूस 'सजगता के साथ आशान्वित' है.
रूस की संसद ने इस समझौते को बुधवार को मंजूर कर लिया और पोलिंस्की ने उम्मीद जतायी कि अमेरिका भी समझौते के लिए पांच फरवरी की समय सीमा का पालन करेगा.
उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर हम अमेरिका के नए प्रशासन और रूस के प्रति उसके दृष्टिकोण का आकलन कर रहे हैं. कल जो बातचीत हुई, उससे हम बहुत सकारात्मक हैं.'
पढ़ें - राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति के केंद्र में होगी जलवायु परिवर्तन चुनौतियां : बाइडेन
संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत कहा, 'कई साल तक रूस और अमेरिका के बीच वार्ता नहीं हुई. केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर ही चला. दिक्कत यह हुई कि हम प्रस्ताव देते रहे और उसकी उपेक्षा या आलोचना होती रही.'