सैन फ्रांसिस्को : दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए उपग्रहों की एक श्रृंखला लांच की जाएगी. तकनीकी से जुड़ी कंपनी आमेजन ने यह जानकारी साझा की.
आमेजन के इस ‘प्रोजेक्ट कुईपर’ के बारे में सबसे पहले तकनीकी समाचारों से जुड़ी बेवसाइट ‘गीकवायर’ ने खबर दी थी. उसने अमेरिकी विनियामक को दी गई अर्जी के हवाले से बताया था कि इस परियोजना को पूरा करने में अरबों डॉलर का खर्च आएगा.
पढ़ेंः ट्रंप ने फिर दिया बेवकूफी भरा बयान, पवनचक्कियों को बताया कैंसर का कारण
एएफपी के सवालों के जवाब में आमेजन ने बताया, ‘प्रोजेक्ट कुईपर नया कदम है. इसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी. इसके जरिए उन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा जहां तक उसकी पहुंच नहीं है या कम है.’
कंपनी ने कहा, ‘यह दीर्घावधिक परियोजना है जिससे लाखों लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी.’