सैन डिएगो : अमेरिकी नौसेना ने प्रशांत महासागर में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के करीब एक हफ्ते बाद पांच लापता नाविकों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शनिवार को उनकी तलाश को 'बरामदगी अभियान' में तब्दील कर दिया गया.
नौसेना के प्रशांत बेड़े ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह कदम 72 घंटे से अधिक समय तक समन्वित तलाश एवं बचाव प्रयासों बाद उठाया गया.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी नौसेना का हेलिकॉप्टर कैलिफोर्निया के निकट सागर में दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग लापता
अभी संबंधित नाविकों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच नाविक घायल भी हुए हैं.
(पीटीआई भाषा)