ETV Bharat / international

अमेरिका : भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत - swimming pool

अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. मृतकों के पड़ोसी विशाल मकिन ने बताया कि परिवार कुछ सप्ताह पहले ही घर में रहने आया था और उसे बताया था कि वे अपने का पूल इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित था.

3 members of Indian origin family die in US swimming pool
3 सदस्यों की स्विमिंग पूल में मौत
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:52 PM IST

न्यूयॉर्क : भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की न्यू जर्सी स्थित उनके घर के एक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत होने की जानकारी सामने आई है. अधिकारियों ने मंगलवार को शवों की पहचान भरत पटेल (62), उनकी बहू निशा पटेल (33) और बहू की आठ वर्षीय बेटी के रूप में की, जिसके नाम का खुलासा नहीं किया गया था. यह घटना सोमवार शाम की ईस्ट ब्रंसविक की है.

पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट फ्रैंक सटर के बयान का हवाला देते हुए बताया कि उनके पड़ोसी ने किसी के गिरने की जानकारी फोन कर दी थी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पाया कि यह डूबने की दुर्घटना थी.

मृतकों के पड़ोसी विशाल मकिन ने बताया कि परिवार कुछ सप्ताह पहले ही घर में रहने आया था और उसे बताया था कि वे अपने का पूल इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित था.

पढ़े: चीन में स्वीमिंग पूल में क्लोरीन लीक,38 लोग बीमार

न्यूयॉर्क : भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों की न्यू जर्सी स्थित उनके घर के एक स्विमिंग पूल में डूबने से मौत होने की जानकारी सामने आई है. अधिकारियों ने मंगलवार को शवों की पहचान भरत पटेल (62), उनकी बहू निशा पटेल (33) और बहू की आठ वर्षीय बेटी के रूप में की, जिसके नाम का खुलासा नहीं किया गया था. यह घटना सोमवार शाम की ईस्ट ब्रंसविक की है.

पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट फ्रैंक सटर के बयान का हवाला देते हुए बताया कि उनके पड़ोसी ने किसी के गिरने की जानकारी फोन कर दी थी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पाया कि यह डूबने की दुर्घटना थी.

मृतकों के पड़ोसी विशाल मकिन ने बताया कि परिवार कुछ सप्ताह पहले ही घर में रहने आया था और उसे बताया था कि वे अपने का पूल इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित था.

पढ़े: चीन में स्वीमिंग पूल में क्लोरीन लीक,38 लोग बीमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.