ETV Bharat / international

मेक्सिको की सीमा पर 16 प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित - मेक्सिको में अपराधों का ग्राफ बढ़ा

मेक्सिको में विभिन्न देशों के 16 प्रवासी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी प्रवासियों को पृथकवास में रखा गया है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:23 PM IST

सिउदाद विक्टोरिया : मेक्सिको की उत्तरी सीमा पर स्थित तमाऊलिपास राज्य में विभिन्न देशों के 16 प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गए हैं. इनमें से 14 प्रवासी होंडुरास, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, क्यूबा और कैमरून के हैं जो न्यूवो लारेदो शहर में एक प्रवासी आश्रय स्थल में रह रहे थे. इन सभी को पृथकवास में रखा गया है.

राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि टेक्सास के ह्यूस्टन से प्रत्यर्पित करके लाया गया एक प्रवासी इसी आश्रय स्थल में रह रहा था, जिसे यह पता नहीं था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है.

इस समय प्रदेश में संक्रमण के 193 मामले है. संक्रमितों में से करीब दस फीसदी प्रवासी हैं, जिससे राज्य के लोगों में आक्रोश है.

अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग का कहना है कि 25 से अधिक आश्रय स्थलों और हिरासत स्थलों में रह रहे 100 से ज्यादा प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इन केंद्रों में वे लोग रह रहे हैं जो टेक्सास के ब्राउन्सविले की अदालत में अपने आव्रजन मामलों की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच मेक्सिको सिटी से मिली एएफपी की खबर के मुताबिक देश में कोरोना संकट के बीच अपराधों में तेजी आई है. बीते रविवार को मेक्सिको में हत्या के 105 मामले दर्ज किए गए.

इससे पहले चार अप्रैल को एक ही दिन में हत्या के 104 मामले दर्ज किए गए थे.

पढ़ें: दक्षिण कोरिया का दावा- सर्जरी के बाद किम जोंग की हालात नाजुक थी

राष्ट्रपति आंद्रेज मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर ने अपनी सुबह की ब्रीफिंग में कहा, 'हम कोरोना संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से देश में हत्याओं का सिलसिला जारी है.'

राज्य अभियोजन कार्यालय और संघीय एजेंसियों द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, हत्या के सबसे अधिक मामले मध्य मेक्सिको, उत्तर पश्चिम में स्थित चिहुआहुआ, मेक्सिको सिटी, गुआंजुआतो और ओक्साका से सामने आए हैं.

मेक्सिको में दशकों से हिंसा का दौर जारी है. पिछले वर्ष देश में हत्या के 34,608 मामले दर्ज किए गए थे, जो 1997 के बाद एक रिकार्ड है.

सिउदाद विक्टोरिया : मेक्सिको की उत्तरी सीमा पर स्थित तमाऊलिपास राज्य में विभिन्न देशों के 16 प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गए हैं. इनमें से 14 प्रवासी होंडुरास, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, क्यूबा और कैमरून के हैं जो न्यूवो लारेदो शहर में एक प्रवासी आश्रय स्थल में रह रहे थे. इन सभी को पृथकवास में रखा गया है.

राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि टेक्सास के ह्यूस्टन से प्रत्यर्पित करके लाया गया एक प्रवासी इसी आश्रय स्थल में रह रहा था, जिसे यह पता नहीं था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है.

इस समय प्रदेश में संक्रमण के 193 मामले है. संक्रमितों में से करीब दस फीसदी प्रवासी हैं, जिससे राज्य के लोगों में आक्रोश है.

अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग का कहना है कि 25 से अधिक आश्रय स्थलों और हिरासत स्थलों में रह रहे 100 से ज्यादा प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इन केंद्रों में वे लोग रह रहे हैं जो टेक्सास के ब्राउन्सविले की अदालत में अपने आव्रजन मामलों की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच मेक्सिको सिटी से मिली एएफपी की खबर के मुताबिक देश में कोरोना संकट के बीच अपराधों में तेजी आई है. बीते रविवार को मेक्सिको में हत्या के 105 मामले दर्ज किए गए.

इससे पहले चार अप्रैल को एक ही दिन में हत्या के 104 मामले दर्ज किए गए थे.

पढ़ें: दक्षिण कोरिया का दावा- सर्जरी के बाद किम जोंग की हालात नाजुक थी

राष्ट्रपति आंद्रेज मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर ने अपनी सुबह की ब्रीफिंग में कहा, 'हम कोरोना संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से देश में हत्याओं का सिलसिला जारी है.'

राज्य अभियोजन कार्यालय और संघीय एजेंसियों द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, हत्या के सबसे अधिक मामले मध्य मेक्सिको, उत्तर पश्चिम में स्थित चिहुआहुआ, मेक्सिको सिटी, गुआंजुआतो और ओक्साका से सामने आए हैं.

मेक्सिको में दशकों से हिंसा का दौर जारी है. पिछले वर्ष देश में हत्या के 34,608 मामले दर्ज किए गए थे, जो 1997 के बाद एक रिकार्ड है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.