जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. दरअल वह भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के समक्ष पेश होने में असफल रहे थे.
जुमा की कानूनी टीम ने यह कहा कि राष्ट्रपति का देश के बाहर इलाज चल रहा है, इसलिए वह अदालत के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो पाए. हालांकि, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को इस बात पर यकीन नहीं था.
न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि न्यायालय को सबूत की आवश्यकता है, प्रामाणिक, विश्वसनीय सबूत कि जुमा वास्तव में बीमार हैं और कब वह अदालती कार्यवाही के लिए उपस्थित हो पाएंगे.
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जुमा पर धोखाधड़ी, धमकी और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों का आरोप हैं.
जुमा ने 1999 के कई अरब डॉलर के हथियारों के सौदे में खुद को बेगुनाह बताया है, जिसमें उन्हें कथित रूप से संदिग्ध भुगतान मिला था.
77 वर्षीय नेता ने 2018 में अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (एएनसी) के भीतर एक आंतरिक लड़ाई के बाद इस्तीफा दे दिया था. उन्होनें, नौ साल के लिए राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था. इसके बाद राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया.
पढ़ें-महाभियोग परीक्षण के बीच में स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करेंगे ट्रंप