मूई रिवर (दक्षिण अफ्रीका) : अदालत की अवमानना के दोष में जुमा की 15 महीने की सजा इस सप्ताह की शुरुआत से शुरू हुई है. स्थानीय अदालत ने एस्टकोर्ट सुधार केंद्र से रिहाई के जुमा की अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी.
जुमा अब सोमवार को देश की सर्वोच्च अदालत में अर्जी देंगे. जुमा के पैतृक क्षेत्र क्वाजुलु-नेटल में उनके समर्थक सड़कें अवरुद्ध कर रहे हैं, ट्रक जला रहे हैं और प्रांत के विभिन्न हिस्सों में दुकानें लूट रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूई रिवर में करीब 20 ट्रकों को रोक कर शनिवार तड़के उनमें आग लगा दी गई.
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की फैक्ट्री में लगी आग, मालिक समेत 8 गिरफ्तार
सड़क पर लक्जरी वाहनों से लदे एक ट्रक को भी जलते हुए देखा जा सकता है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के ट्रक से मक्के की बोरियां निकालने के बाद उसे आग लगा दी. क्षेत्र के बड़े सुपरमार्केट को भी आग लगा दी गई.
(पीटीआई-भाषा)