वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी अफ्रीका के विकास के लिए खतरा है और यह लाखों लोगों को अत्यधिक गरीबी में धकेल सकती है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 'अफ्रीका में कोविड-19 के प्रभाव' पर एक नीति रिपोर्ट जारी करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि अफ्रीकी देशों ने इस संकट पर तेजी से कदम उठाए हैं. इस संक्रमण से अफ्रीकी महाद्वीप में 2500 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन संक्रमण के मामलों की संख्या आशंका से कहीं कम है.
-
#COVID19 threatens the important progress Africa has made in recent years to advance the well-being of the continent’s people.
— António Guterres (@antonioguterres) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Global solidarity with Africa is an urgent imperative – now & for recovering better.https://t.co/SF1YjkSenu pic.twitter.com/TMs4fVQN13
">#COVID19 threatens the important progress Africa has made in recent years to advance the well-being of the continent’s people.
— António Guterres (@antonioguterres) May 20, 2020
Global solidarity with Africa is an urgent imperative – now & for recovering better.https://t.co/SF1YjkSenu pic.twitter.com/TMs4fVQN13#COVID19 threatens the important progress Africa has made in recent years to advance the well-being of the continent’s people.
— António Guterres (@antonioguterres) May 20, 2020
Global solidarity with Africa is an urgent imperative – now & for recovering better.https://t.co/SF1YjkSenu pic.twitter.com/TMs4fVQN13
संयुक्त राष्ट्र की 28 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार यह वायरस सभी अफ्रीकी देशों में फैला है और ज्यादातर देशों में एक हजार से कम मामले सामने आए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के अपेक्षाकृत कम मामलों की पुष्टि हुई है. इससे आशा जगी है कि अफ्रीकी देश इस महामारी के चलते बुरी स्थिति में आने से बच गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मामलों की कम संख्या का कारण आवश्यकता से कम जांच और कम आंकड़ें दर्ज किया जाना भी हो सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी थी कि इस महामारी से पहले ही वर्ष में 47 अफ्रीकी देशों में 83 हजार से एक लाख 90 हजार लोगों की मौत हो सकती है और यह संख्या सरकारों के प्रयासों के आधार पर घट बढ़ सकती है.
डब्ल्यूएचओ ने यह भी आगाह किया है कि इस महामारी के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव कई वर्ष तक रहेंगे.