काहिरा : लीबिया में गर्वमेंट ऑफ नेशनल अकोर्ड (जीएनए) और लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) के बीच लगातार लड़ाई जारी है. जीएनए के सैन्य प्रवक्ता मोहम्मद कानुनु ने कहा कि लीबिया की संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त सरकार (जीएनए) की सेनाओं ने लीबिया की राष्ट्रीय सेना (एलएनए) से त्रिपोली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले कानुनु ने घोषणा की थी कि लीबिया की राजधानी से 21 मील की दूरी पर स्थित हवाई अड्डे पर कब्जा करने के लिए जीएनए के सैनिकों द्वारा एक आक्रामक हमला किया गया था.
जीएनए के सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हमारी सेना लीबिया के नेशनल आर्मी फील्ड मार्शल खलीफा का पीछा कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है.
पढे़ं : लीबिया के तटरक्षक बलों ने 230 प्रवासियों को बचाने में पाई कामयाबी
बता दें कि लीबिया में जीएनए और एलएनए के बीच लड़ाई लगातार जारी है. यहां एलएनए दक्षिणी और पूर्वी लीबिया के विशाल क्षेत्रों को नियंत्रित करता है. वहीं जीएनए देश के पश्चिमी भाग को नियंत्रित करता है. इसमें त्रिपोली की राजधानी भी शामिल है.