ETV Bharat / international

मिस्र में हुई तीन रहस्यमयी ममी की खोज, जानें - ममी की खोज

मिस्र में तीन रहस्यमयी ममी की खोज की गई है. पुरातात्विक टीम का कहना है कि यह ममी करीब 4400 साल पुरानी है.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : May 5, 2019, 9:02 PM IST

कायरो : मिस्र प्राचीन सभ्यताओं वाला देश है. यहां के पिरामिडों की प्रसिद्धि और प्राचीनता के बारे में सभी जानते हैं. हाल ही में यहां तीन खुफिया ममी की खोज की गई है. जानकारी के मुताबिक इनमें से एक तो 4,400 साल पुरानी है.

यह ममी तीन ऐतेहासिक पिरामिड खुफू, खफरे और मेनकुरे के महज कुछ किलोमीटर दूर दक्षिण पाई गई है. यह खोज एक पुरातात्विक मिशन द्नारा की गई है.

etvbharat
मिस्र की तस्वीर.

मिस्र के पुरात्व मंत्रालय ने शनिवार को गीजा के शासनकाल में पांचवें राजवंश से बेहानुई-का और न्वी (Behnui-Ka and Nwi) से संबंधित ममी की खोज की घोषणा की.

मिस्र के पुरातात्विक मिशन टीम के निदेशक मोस्टफ़ा वज़िरी (Mostafa Waziri) ने बताया कि 'सबसे पहले हमने सोचा कि हमें पुराने काल से जुड़ी कब्र का पता लगाया है लेकिन फिर बाद में पता चला कि हमें प्राचीन मिस्र के पांचवें राजवंश का मकबरा मिला है. यह मकबरा 4400 साल पुराना है.'

पढ़ें:मोजाम्बिक में बाढ़ से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत, अलर्ट जारी

वज़िरी ने बताया कि इस मिशन की शुरुआत अगस्त 2018 में ही हो गई थी. उन्होंने बताया कि 450 क्यूबिक मीटर से अधिक खुदाई करने के बाद तीन कब्रों की खोज हुई.

etvbharat
मिस्र की तस्वीर.

उन ममी में से एक लकड़ी के सरकोफेगी और दो पुजारियों की संरक्षित कलाकृतियों से भरी हुई थी.

बता दें कि मिस्र के पौराणिक कथाओं के अनुसार बेहानुई-का के पास सात उपाधियां थी तो वही न्वी के पास पांच. उन में से एक उपाधि प्रिस्ट ऑफ मात (priest of Maat) भी थी जिसे न्याय और सत्य की देवी भी कहा जाता था.

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन तीनों कब्रों को पत्रकारों के सामने पेश किया गया.

मकबरे का दौरा करने के बाद वज़िरी ने कहा कि 'सरकोफेगी (sarcophagi ) बिल्कुल अच्छी स्थिति में है क्योंकि वे उन्हें बहुत ही शानदार तरीके से चित्रित और रंगा गया है. हम उन्हें अपने शर्म-अल-शेख और हुरहदा जैसे मिस्र के संग्रहालयों में प्रदर्शित करेंगे.'

कायरो : मिस्र प्राचीन सभ्यताओं वाला देश है. यहां के पिरामिडों की प्रसिद्धि और प्राचीनता के बारे में सभी जानते हैं. हाल ही में यहां तीन खुफिया ममी की खोज की गई है. जानकारी के मुताबिक इनमें से एक तो 4,400 साल पुरानी है.

यह ममी तीन ऐतेहासिक पिरामिड खुफू, खफरे और मेनकुरे के महज कुछ किलोमीटर दूर दक्षिण पाई गई है. यह खोज एक पुरातात्विक मिशन द्नारा की गई है.

etvbharat
मिस्र की तस्वीर.

मिस्र के पुरात्व मंत्रालय ने शनिवार को गीजा के शासनकाल में पांचवें राजवंश से बेहानुई-का और न्वी (Behnui-Ka and Nwi) से संबंधित ममी की खोज की घोषणा की.

मिस्र के पुरातात्विक मिशन टीम के निदेशक मोस्टफ़ा वज़िरी (Mostafa Waziri) ने बताया कि 'सबसे पहले हमने सोचा कि हमें पुराने काल से जुड़ी कब्र का पता लगाया है लेकिन फिर बाद में पता चला कि हमें प्राचीन मिस्र के पांचवें राजवंश का मकबरा मिला है. यह मकबरा 4400 साल पुराना है.'

पढ़ें:मोजाम्बिक में बाढ़ से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत, अलर्ट जारी

वज़िरी ने बताया कि इस मिशन की शुरुआत अगस्त 2018 में ही हो गई थी. उन्होंने बताया कि 450 क्यूबिक मीटर से अधिक खुदाई करने के बाद तीन कब्रों की खोज हुई.

etvbharat
मिस्र की तस्वीर.

उन ममी में से एक लकड़ी के सरकोफेगी और दो पुजारियों की संरक्षित कलाकृतियों से भरी हुई थी.

बता दें कि मिस्र के पौराणिक कथाओं के अनुसार बेहानुई-का के पास सात उपाधियां थी तो वही न्वी के पास पांच. उन में से एक उपाधि प्रिस्ट ऑफ मात (priest of Maat) भी थी जिसे न्याय और सत्य की देवी भी कहा जाता था.

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन तीनों कब्रों को पत्रकारों के सामने पेश किया गया.

मकबरे का दौरा करने के बाद वज़िरी ने कहा कि 'सरकोफेगी (sarcophagi ) बिल्कुल अच्छी स्थिति में है क्योंकि वे उन्हें बहुत ही शानदार तरीके से चित्रित और रंगा गया है. हम उन्हें अपने शर्म-अल-शेख और हुरहदा जैसे मिस्र के संग्रहालयों में प्रदर्शित करेंगे.'

Intro:Body:



Cairo, May 5 (IANS) An Egyptian archaeological mission has unearthed three tomb, including one that was shared by two priests over 4,400 years ago, a few kilometres south of the three Great Pyramids of Khufu, Khafre and Menkaure.



Egypt's Ministry of State of Antiquities announced the discovery of the tombs belonging to Behnui-Ka and Nwi Who from the fifth dynasty in Giza governorate on Saturday.



"At first we thought we were going to find tombs from the late period, but we found a tomb of the fifth dynasty of Ancient Egypt. We are talking about a 4,400-year-old tomb," secretary-general of the Supreme Council of Antiquities and director of the Egyptian Archaeological Mission team Mostafa Waziri told Efe news.



Waziri explained that the mission kicked off its work in August 2018 and discovered the three tombs after digging through more than 450 cubic meters of rubble.



One of those tombs was filled with wooden sarcophagi and well-preserved artefacts of the two priests.



Behnui-Ka had seven titles and was the purifier of Pharaoh Khafre, while Nwi Who had five titles, including the priest of Maat who was responsible for justice, and the goddess of justice and truth, according to Egyptian mythology.



The three tombs were showcased to dozens of journalists after a press conference attended by Egypt's Minister of Antiquities, Khaled al-Enani, at the Giza Plateau.



The tombs, separated by a few meters, are located under the dunes and behind the limestone doors, an indicator of the priests' power since getting this material required "permission by the king himself", Waziri said.



The doors give way to corridors, decorated with hieroglyphic engravings and some intact wooden sarcophagi that have maintained their original colours and currently are being restored inside the tomb itself.



"The sarcophagi are in perfect condition because they were well-painted, well-coloured and well-decorated. We will exhibit them at our Egyptian museums like the ones in Sharm al-Sheikh and Hurghada," Waziri said after visiting the tomb.



Renowned Egyptologist Zahi Hawas, who attended the presentation of the tombs, told Efe news that he was "very happy" because the engravings and the statues could date the tomb back to the 26th Dynasty (664-525 BC), the last one that ruled Egypt before the Persian invasion.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.