ETV Bharat / international

नाइजीरिया में संदिग्ध चरमपंथियों ने 40 किसानों की हत्या की - बोको हराम

इस्लामी आतंकवादी समूह बोको हराम के संदिग्ध सदस्यों ने धान पैदा करने वाले कम से कम 40 किसानों और मछुआरों की हत्या कर दी.

killed
killed
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 6:14 PM IST

मैदुगुड़ी : नाइजीरिया के उत्तरी बोर्नो राज्य में इस्लामी आतंकवादी समूह बोको हराम के संदिग्ध सदस्यों ने धान पैदा करने वाले कम से कम 40 किसानों और मछुआरों की हत्या उस समय कर दी जब वे फसल की कटाई कर रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि हमला गैरिन क्वाशेबे इलाके में धान के खेत में उस समय किया गया जब बोर्नो समुदाय के लोग धान की कटाई कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह हमला उस दिन किया गया जब राज्य में 13 साल में पहली बार लोग स्थानीय सरकार के लिए मतदान कर रहे थे. हालांकि, कई लोगों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया.

खबर के मुताबिक चरमपंथियों ने किसानों को एक स्थान पर एकत्र किया और फिर उनपर गोलीबारी की.

बोर्नो राज्य के धान कृषक संघ के नेता मलाम जाबरमरी ने सामूहिक नरसंहार की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि किसानों पर गैरिन क्वाशेबे स्थित जाबरमरी समुदाय के धान के खेतों पर हमला किया गया और हमें मिली सूचना के अनुसार दोपहर तक करीब 40 लोगों की हत्या की गई है तथा यह संख्या 60 तक होने की आशंका है.

पढ़ें :- आत्मघाती कार बम विस्फोट में 30 अफगान पुलिसकर्मियों की मौत

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने इन हत्याओं पर शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा, मैं आतंकवादियों द्वारा बोर्नो राज्य में मेहनतकश किसानों की हत्या किए जाने की निंदा करता हूं. इन हत्याओं से पूरा देश दुखी है. मेरी संवेदनाएं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें.

मैदुगुड़ी : नाइजीरिया के उत्तरी बोर्नो राज्य में इस्लामी आतंकवादी समूह बोको हराम के संदिग्ध सदस्यों ने धान पैदा करने वाले कम से कम 40 किसानों और मछुआरों की हत्या उस समय कर दी जब वे फसल की कटाई कर रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि हमला गैरिन क्वाशेबे इलाके में धान के खेत में उस समय किया गया जब बोर्नो समुदाय के लोग धान की कटाई कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह हमला उस दिन किया गया जब राज्य में 13 साल में पहली बार लोग स्थानीय सरकार के लिए मतदान कर रहे थे. हालांकि, कई लोगों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया.

खबर के मुताबिक चरमपंथियों ने किसानों को एक स्थान पर एकत्र किया और फिर उनपर गोलीबारी की.

बोर्नो राज्य के धान कृषक संघ के नेता मलाम जाबरमरी ने सामूहिक नरसंहार की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि किसानों पर गैरिन क्वाशेबे स्थित जाबरमरी समुदाय के धान के खेतों पर हमला किया गया और हमें मिली सूचना के अनुसार दोपहर तक करीब 40 लोगों की हत्या की गई है तथा यह संख्या 60 तक होने की आशंका है.

पढ़ें :- आत्मघाती कार बम विस्फोट में 30 अफगान पुलिसकर्मियों की मौत

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने इन हत्याओं पर शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा, मैं आतंकवादियों द्वारा बोर्नो राज्य में मेहनतकश किसानों की हत्या किए जाने की निंदा करता हूं. इन हत्याओं से पूरा देश दुखी है. मेरी संवेदनाएं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.