ETV Bharat / international

सोमालिया की राजधानी में ट्रक बम विस्फोट, 76 लोगों की मौत - somalia bomb blast

सोमालिया में एक ट्रक बम विस्फोट हो गया है. इस हादसे में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

truck-bomb-in-somalias-capital-kills-at-least-61
कार बम धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 8:32 AM IST

मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी में शनिवार सुबह एक सुरक्षा जांच चौकी पर शनिवार सुबह हुए एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 76 लोग मारे गए हैं. यह हमला हाल के वर्षों में मोगादिशु में हुए भीषणतम हमलों में से एक है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आज के विस्फोट को देखकर उन्हें 2017 में हुए विस्फोट की याद आ गई जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.

सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि अनेक घायल अस्पतालों में भर्ती हैं.

बम विस्फोट के बाद घायलों को ले जाते हुए लोग

मदीना अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि अस्पताल में 73 शव पहुंचाए गए हैं. आमीन एंबुलेंस सेवा के निदेशक अबदीकादिर अब्दीरहमान ने घायलों की संख्या 50 से अधिक बताई.

मारे गए लोगों में से ज्यादातर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के छात्र हैं जो अपनी कक्षाओं के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तुर्की के दो नागरिक भी शामिल हैं.

सोमालिया में विस्फोट

कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि विस्फोट सुबह के समय तब हुआ जब सोमालिया में लोग सप्ताहांत के बाद अपने काम के लिए निकले. इसमें सुरक्षा जांच चौकी स्थित कर संग्रह केंद्र को निशाना बनाया गया.

विस्फोट के बाद राजधानी के ऊपर धुएं का गुबार छा गया. घटनास्थल पर नष्ट हुए वाहन और शव बिखरे नजर आए.अभी किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा चरमपंथी संगठन 'अल शबाब' प्राय: इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहता है. चरमपंथी समूह को कई साल पहले मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था, लेकिन वह सुरक्षा चौकियों, होटलों और समुद्र किनारे इस तरह के बड़े हमलों को अंजाम देता रहता है.

अल शबाब ने 2017 में भी मोगादिशु में एक भीषण ट्रक बम विस्फोट किया था जिसमें 500 से अधिक लोग मारे गए थे.

मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी में शनिवार सुबह एक सुरक्षा जांच चौकी पर शनिवार सुबह हुए एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 76 लोग मारे गए हैं. यह हमला हाल के वर्षों में मोगादिशु में हुए भीषणतम हमलों में से एक है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आज के विस्फोट को देखकर उन्हें 2017 में हुए विस्फोट की याद आ गई जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.

सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि अनेक घायल अस्पतालों में भर्ती हैं.

बम विस्फोट के बाद घायलों को ले जाते हुए लोग

मदीना अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि अस्पताल में 73 शव पहुंचाए गए हैं. आमीन एंबुलेंस सेवा के निदेशक अबदीकादिर अब्दीरहमान ने घायलों की संख्या 50 से अधिक बताई.

मारे गए लोगों में से ज्यादातर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के छात्र हैं जो अपनी कक्षाओं के लिए निकले थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तुर्की के दो नागरिक भी शामिल हैं.

सोमालिया में विस्फोट

कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि विस्फोट सुबह के समय तब हुआ जब सोमालिया में लोग सप्ताहांत के बाद अपने काम के लिए निकले. इसमें सुरक्षा जांच चौकी स्थित कर संग्रह केंद्र को निशाना बनाया गया.

विस्फोट के बाद राजधानी के ऊपर धुएं का गुबार छा गया. घटनास्थल पर नष्ट हुए वाहन और शव बिखरे नजर आए.अभी किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा चरमपंथी संगठन 'अल शबाब' प्राय: इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहता है. चरमपंथी समूह को कई साल पहले मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था, लेकिन वह सुरक्षा चौकियों, होटलों और समुद्र किनारे इस तरह के बड़े हमलों को अंजाम देता रहता है.

अल शबाब ने 2017 में भी मोगादिशु में एक भीषण ट्रक बम विस्फोट किया था जिसमें 500 से अधिक लोग मारे गए थे.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
++CLIENTS PLEASE NOTE: GRAPHIC IMAGES OF INJURED PEOPLE++
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Mogadishu - 28 December 2019
++GRAPHIC STILLS++
1. Bloodied man on stretcher
2. Bandaged man on stretcher
3. Bloodied, bandaged man in wheelchair
4. Two bloodied men in back of truck
5. Bandaged man walking with woman
6. Bloodied man being carried from back of truck
7. Injured man on stretcher
8. Injured man walking with another man
9. Bandaged woman in wheelchair
STORYLINE:
A truck bomb exploded at a busy security checkpoint in Somalia's capital on Saturday morning, killing at least 61 people, authorities said. It was one of the deadliest attacks in Mogadishu in recent memory.
  
The toll was likely to rise as scores of people were rushed to hospitals, government spokesman Ismail Mukhtar told The Associated Press. Abdiqadir Abdirahman, the director of the Aamin Ambulance service, confirmed the 61 dead and said more than 50 others were wounded.
  
Mayor Omar Mohamud Mohamed, speaking at the scene, said university students were among those killed. Police said the dead also included two Turkish nationals.
  
Capt. Mohamed Hussein said the blast targeted a tax collection center during the morning rush hour as Somalia returned to work after its weekend. Images from the scene showed the mangled frames of vehicles and bodies lying on the ground.
  
A large black plume of smoke rose above the capital.
  
There was no immediate claim of responsibility for the blast. The al-Qaida-linked al-Shabab often carries out such attacks. The extremist group was pushed out of Mogadishu several years ago but continues to target high-profile areas such as checkpoints and hotels in the seaside city.
  
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Dec 29, 2019, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.