न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि हिंसाग्रस्त मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) में गंभीर मानवीय संकट पैदा होने के कारण लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए और खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बाधित होना एक बड़ी समस्या बन गई है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को बताया कि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब 23 लाख लोगों के लिए पहले ही भोजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एक त्वरित मूल्यांकन में 'हाल में विस्थापित लोगों के गंभीर रूप से कुपोषित होने' की बात सामने आई है.
संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि गरीब देश से दो महीने के भीतर करीब दो लाख लोगों ने अपना घर छोड़ा है.दुजारिक ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के अनुसार 92,000 शरणार्थी मध्य अफ्रीकी गणराज्य से कांगो गए और 13,200 से अधिक लोग कैमरून, चाड और कांगो गणराज्य गए. लोगों का पलायन अब भी जारी है.
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के कुछ कर्मी कश्मीर में काम कर रहे : संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता
दुजारिक ने कहा कि वर्तमान में बिगड़ती मानवीय स्थिति का एक प्रमुख कारण कैमरून से जुड़ने वाली सड़क पर सुरक्षा की कमी है, जहां मध्य दिसम्बर से सीमा पर 1,600 ट्रक फंसे हैं, जिनमें से 500 ट्रक में लोगों की जरूरतों के सामान हैं. इस स्थिति से आपूर्ति निलंबित हो गई है.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र 2021 में मध्य अफ्रीकी गणराज्य में 18.4 लाख लोगों की सहायता के लिए 44.47 करोड़ डॉलर की मदद की अपील करता है. संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थियों से जुड़े मामलों के प्रवक्ता बोरिस चेशिरकोव ने भी शुक्रवार को आगाह किया कि देश में हजारों शरणार्थियों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.