कुटामा: जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को उनके निधन के तीन हफ्ते के बाद शनिवार को उनके गांव कुटामा में दफना दिया गया.
लंबे समय तक जिम्बाब्वे की सत्ता में रहे मुगाबे का सिंगापुर के एक अस्पताल में 6 सितंबर को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
लगभग चार दशकों तक देश का नेतृत्व करने वाले इस दिग्गज नेता को हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें-रॉबर्ट मुगाबे एक क्रांतिकारी; और एक अत्याचारी
मुगाबे 37 साल तक देश की सत्ता में रहे थे. 2017 में उनको पद से हटना पड़ा था.
उनके शव को राजधानी हरारे से लगभग 90 किलोमीटर (55 मील) दूर ज़्वीम्बा जिले में उनके घर के परिसर में दफनाया गया. सैकड़ों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुये.